अगर होली का रंग कार पर लग जाये तो इस तरह आसानी से हटाएं
यूं तो आप हमेशा ही अपनी कार का ध्यान रखते हैं लेकिन फिर भी होली में कार पर कलर लगने की संभावना काफी हद तक बढ़ जाती है। अगर भूल से भी आपकी कार पर कलर लग जाता है तो उसे हटाना बेहद मुश्किल होता है।
किसी भी व्यक्ति के लिए कार सिर्फ परिवहन का ही एक साधन नहीं होती, बल्कि उससे व्यक्ति का एक जुड़ाव होता है। जब आप नई कार लेते हैं तो न सिर्फ सबका मुंह मीठा कराते हैं, बल्कि हमेशा कोशिश करते हैं कि वह कार पहले दिन जैसी ही नई बनी रहे। यूं तो आप हमेशा ही अपनी कार का ध्यान रखते हैं लेकिन फिर भी होली में कार पर कलर लगने की संभावना काफी हद तक बढ़ जाती है। अगर भूल से भी आपकी कार पर कलर लग जाता है तो उसे हटाना बेहद मुश्किल होता है। इतना ही नहीं, कभी−कभी तो कार से होली कलर्स हटाते समय आपकी कार का पेंट खराब हो जाता है और जिसके कारण आपके अच्छे−खासे पैसे खर्च हो जाते हैं। तो चलिए आज हम आपको ऐसे कुछ तरीके बताते हैं, जिनकी मदद से आप अपनी कार को आसानी से बचा सकते हैं−
न करें प्रयोग
होली पर कार को सेफ करने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप एक दिन के लिए अपनी कार का प्रयोग न करें और कहीं भी आने जाने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का प्रयोग करें। अगर आप अपनी कार का प्रयोग नहीं कर रहे हैं तो आप एक दिन के लिए उसे किसी गैराज आदि में पार्क कर दें। इससे आपकी गाड़ी पर एक भी धब्बा नहीं लगेगा। वहीं अगर आपको लगता है कि आपको इसकी आवश्यकता पड़ सकती है तो भी आप कार को अपने घर की पार्किंग या ऐसी जगह पार्क करें, जहां इस पर होली कलर्स लगने की संभावना काफी हद तक कम हो।
करें कवरिंग
जब आप अपनी कार को पार्क कर रहे हैं तो इस बात का अच्छे से ध्यान रखें कि उस पर कलर न लगे। इसके लिए आप होली खेलने से पहले ही अपनी कार को किसी अच्छे ब्रांडेड कार कवर की सहायता से पूरी तरह ढक दें। ऐसा करने से आपकी गाड़ी के खराब होने की संभावना काफी हद तक कम हो जाएगी।
सुरक्षित करें इंटीरियर
अगर आपको लगता है कि आपको होली के दिन अपनी कार का प्रयोग करना पड़ेगा तो आप होली से पहले ही यह सुरक्षित कर लें कि आपकी कार का इंटीरियर पूरी तरह सुरक्षित हो जाए। इसके लिए आप अपनी कार की सीट पर प्लास्टिक कवर का प्रयोग करें। इतना ही नहीं, स्टेयरिंग व गियर आदि पर भी प्लास्टिक कवर का प्रयोग किया जा सकता है। ऐसा करने से अगर आप कलर में रंगे होने के बाद भी किसी के यहां होली खेलने जाएंगे या वहां से वापिस आएंगे तो आपकी कार भीतर से खराब नहीं होगी।
यह भी हैं तरीके
होली पर कार के बचाव के लिए आप जितना ध्यान इंटीरियर पर दे रहे हैं, उतना ही ख्याल आप एक्सटीरियर पर भी दें। जिस तरह आप होली खेलने से पहले अपनी त्वचा पर ऑयल लगाकर एक लेयर तैयार करते हैं ताकि आपकी स्किन हार्मफुल कलर्स से खराब न हो। ठीक उसी तरह, कार पर भी एक लेयर चढ़ाना आवश्यक है। लेकिन इसके लिए आप तेल नहीं, बल्कि वैक्स का प्रयोग करें। अब आप सोच रहे होंगे कि इसका इस्तेमाल कैसे करें तो इसके इस्तेमाल के लिए आप सबसे पहले अपनी गाड़ी को अच्छे से वॉश करें। इसके बाद एक कॉटन कपड़ा लेकर उस पर थोड़ा वैक्स लगाएं और फिर इस वैक्स को सर्कुलर मोशन में घुमाते हुए अपनी कार पर लगाएं। इसे आधा घंटे के लिए यूं ही छोड़ दें। बाद में कार को साफ कपड़े से पोंछ लें। इस तरीके से आपकी कार पर वैक्स की एक परत आ जाएगी और केमिकल कलर आपकी गाड़ी को खराब नहीं करेंगे।
वहीं होली खेलने के बाद अगर आपकी गाड़ी पर रंग आ गया है और आप उसे साफ करना चाहते हैं तो इसके लिए आप कभी डिटर्जेंट आदि का प्रयोग न करें। आपको शायद पता न हो लेकिन यह डिटर्जेंट आपकी गाड़ी के पेंट का खराब करते हैं। इसलिए आप कार को वॉश करते समय हमेशा कार शैंपू का ही इस्तेमाल करें।
- वरूण क्वात्रा
अन्य न्यूज़