ऑस्कर में 14 नामांकन मिलना ''अविश्वसनीय'': डेमियन

[email protected] । Jan 25 2017 11:52AM

डेमियन चैजल की ‘ला ला लैंड’ 89वें अकादमी पुरस्कार में रिकार्ड 14 श्रेणियों में नामांकन पाने वाली इतिहास की तीसरी फिल्म बन गई है। निर्देशक ने इस लम्हे को बयां करते हुए इसे ‘अविश्वसनीय’ बताया।

लॉस एंजिलिस। डेमियन चैजल की ‘ला ला लैंड’ 89वें अकादमी पुरस्कार में रिकार्ड 14 श्रेणियों में नामांकन पाने वाली इतिहास की तीसरी फिल्म बन गई है ।निर्देशक ने इस लम्हे को बयां करते हुए इसे ‘अविश्वसनीय’ बताया। ‘हॉलीवुड रिपरेटर’ की खबर के अनुसार, 32 वर्षीय फिल्मकार को बीजिंग में इस खबर का पता चला। उन्होंने इस प्रेम कहानी को लिखा और उसका निर्देशन किया है। ‘ला ला लैंड’ ने 14 नामंकन के साथ वर्ष 1959 में आई ‘ऑल अबाउट ईव’ और वर्ष 1997 में आई ‘टाइटैनिक’ की बराबरी कर ली है।फिल्म दो कलाकारों की कहानी है जो हॉलीवुड में करियर बनाना चाहते हैं और इस दौरान उन्हें प्यार हो जाता है। फिल्म को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, अभिनेत्री और निर्देशक सहित सभी मुख्य श्रेणियों में नामंकन मिला है।

चैजल ने कहा, ''यह अविश्वसनीय है। इसकी घोषणा के बाद ही मेरी प्रेमिका को फोन पर एक संदेश आया और हमें पता चला कि हमें कितनी श्रेणियों में नामंकन मिला है। मुझे इस पर विश्वास करने में काफी समय लगा। मैंने सचमुच इस पर विश्वास करने से पहले उससे तीन बार पूछा।’’ उन्होंने कहा, ''हम फिल्म के प्रचार के सिलसिले में बीजिंग में हैं। खबर मिलने के बाद हम तुरंत ही रयान के कमरे में गए और इसके बाद हमने फेसटाइम पर एमा को इसकी जानकारी दी।''

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़