जॉर्ज फ्लॉयड की मौत पर सिंगर Adele का फूटा गुस्सा, इंस्टाग्राम पर डाला ये पोस्ट

adele

जॉर्ज फ्लॉयड की मौत पर ब्रिटिश गायिका अडेले ने इंस्टाग्राम पर आक्रोश व्यक्त किया है।संगीत जगत और हॉलीवुड के अनेक सितारों ने घटना पर आक्रोश व्यक्त कर चुके हैं। सोमवार को अपनी पोस्ट में गायिका ने फ्लॉयड का चित्र साझा किया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।अडेले ने लिखा,जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या से दुनिया सदमे में है।

लंदन। ब्रिटिश गायिका अडेले ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाल कर अमेरिका में पुलिस हिरासत में जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के मुद्दे पर जारी विरोध प्रदर्शनों के साथ एकजुटता जताई। रेस्तरां में काम करने वाले अफ्रीकी-अमेरिकी समुदाय के 46 वर्षीय फ्लॉयड की मिनियापोलिस में उस वक्त मौत हो गई थी जब एक श्वेत पुलिस कर्मी ने उसे जमीन पर गिरा कर उसकी गर्दन को घुटने से दबा दिया था। इस घटना के बाद एक सप्ताह से अमेरिका में आक्रोश और विरोध के स्वर मुखर हो उठे हैं।

इसे भी पढ़ें: कोरोना के बीच शुरू हुई इस फिल्म की शूटिंग,फेस शिल्ड पहने नजर आए डायरेक्टर

संगीत जगत और हॉलीवुड के अनेक सितारों ने घटना पर आक्रोश व्यक्त कर चुके हैं। सोमवार को अपनी पोस्ट में गायिका ने फ्लॉयड का चित्र साझा किया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अडेले ने लिखा, “जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या से दुनिया सदमे में है। समूचे विश्व में एक साथ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। उचित कारण के लिए आक्रोश व्यक्त करें और उसी पर ध्यान केंद्रित करें। सुनते रहें, पूछते रहें और सीखते रहें। यह जरूरी है कि इस समय हम निराश या न हों और बहकावे में न आएं। यह व्यवस्थित नस्लभेद के बारे में है यह पुलिस हिंसा के बारे में है और यह असमानता के बारे में है।” अडेले ने कहा कि नस्लभेद एक समस्या है और पूरी दुनिया पर हावी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़