गर्भपात के बाद भी मुझे लंबी प्रस्तुति देनी पड़ी: हालसे

[email protected] । Jul 30 2016 4:30PM

गायिका हालसे ने रहस्योद्घाटन किया कि अपने गर्भपात के कुछ घंटों बाद ही उन्हें शिकागो के एक समारोह में अपनी प्रस्तुति देनी पड़ी।

लास एंजिलिस। गायिका हालसे ने रहस्योद्घाटन किया कि अपने गर्भपात के कुछ घंटों बाद ही उन्हें शिकागो के एक समारोह में अपनी प्रस्तुति देनी पड़ी। ‘कलर्स’ जैसा लोकप्रिय गीत देने वाली 21 वर्षीय गायिका 2015 में ‘बैडलैंड्स’ दौरे के दौरान गर्भवती हो गयी थी उन्होंने बताया कि वह इस कार्यक्रम को रद्द करना चाहती थी लेकिन दुर्भाग्यवश उन्होंने इस कार्यक्रम के लिए निवेश किए जा चुके ढेर सारे धन के चलते उन्हें यह प्रस्तुति देनी पड़ी।

यूएस पत्रिका के अनुसार यह उनकी अब तक की सबसे क्रुद्ध प्रस्तुति थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़