एंजेला लैंसबरी यौन शोषण से जुड़ी टिप्पणी के लिए आलोचनाओं से ‘‘बेहद दुखी’’

Angela Lansbury Says Comments About Sexual Harassment “Taken Out Of Context”

यौन दुराचार का शिकार होने के लिए महिलाओं को भी एक हद तक जिम्मेदार ठहराने पर चारों तरफ से आलोचनाएं झेलने वालीं वृद्ध अभिनेत्री एंजेला लैंसबरी ने कहा कि वह इससे ‘‘बेहद दुखी’’ हैं।

लंदन। यौन दुराचार का शिकार होने के लिए महिलाओं को भी एक हद तक जिम्मेदार ठहराने पर चारों तरफ से आलोचनाएं झेलने वालीं वृद्ध अभिनेत्री एंजेला लैंसबरी ने कहा कि वह इससे ‘‘बेहद दुखी’’ हैं। 92 साल की अभिनेत्री ने एक बयान जारी कर कहा कि उनकी टिप्पणी को संदर्भ से अलग हटकर लिया गया।

इंटरटेनमेंट वीकली की खबर के अनुसार एंजेला ने कहा, ‘‘मैं कहना चाहती हूं कि मैं इस बात से परेशान हूं कि लोगों ने मेरी टिप्पणी को कितनी तेजी से और कठोरता से संदर्भ से हटकर लिया और मैंने जो कहा उसे व्यापक रूप में समझे बिना मेरी पीढ़ी, मेरी उम्र या मेरी मानसिकता को दोष देने की कोशिश की।’’‘ द मंचुरियन कैंडिडेट’ फिल्म की अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने हमेशा महिला अधिकारों की वकालत की है और खुद को गलत समझे जाने से दुखी हैं।

गौरतलब है कि हाल में दिए एक साक्षात्कार में एंजेला ने कहा था कि महिलाएं ज्यादा ‘‘आकर्षक’’ दिखने की कोशिश करती रही हैं और सही होगा कि वे यौन शोषण का शिकार बनने पर अपना दोष भी स्वीकार करें।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़