हॉलिवुड एक्ट्रेस एंजेलिना जोली ने किया बुर्किना फासो का दौरा,शरणार्थियों से की बातचीत

Angelina Jolie visits Burkina Faso as UN Special Envoy

संयुक्त राष्ट्र की विशेष दूत अभिनेत्री एंजेलिना जोली ने बुर्किन फासो का दौरा किया।शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र उच्चायोग में विशेष दूत जोली ने रविवार को विश्व शरणार्थी दिवस पर बुर्किना फासो के सालेह में गौडौबो शरणर्थी शिविर का दो दिवसीय दौरा किया। उन्होंने शिविर में मालियन शरणार्थियों और मध्य-उत्तर तथा सालेह क्षेत्रों के विस्थापितों से बात की।

गौडौबो (बुर्किना फासो)। हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जोली ने युद्धग्रस्त बुर्किना फासो का दौरा किया और अपनी असुरक्षा की आशंकाओं के बावजूद लगातार विस्थापन को स्वीकार करने वाले लोगों के प्रति एकजुटता जतायी। जोली ने कहा कि विश्व इन लोगों की पर्याप्त मदद नहीं कर रहा है। संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी के साथ करीब 20 साल से जुड़ीं अभिनेत्री ने कहा, ‘‘मुझे ऐसा लगता है कि साहेल में मानवीय संकट को पूरी तरह से नजरअंदाज किया गया है। इसे बेहद कम महत्व वाले भूराजनीतिकविषय के तौर पर देखा जा रहा है। कौन सा देश और लोग महत्व रखते हैं, इसे लेकर पक्षपाती रवैया रहा है।’’

इसे भी पढ़ें: गैंग्स ऑफ वासेपुर के एक्टर विनीत कुमार ने पूरी की फिल्म सिया की शूटिंग, ट्विटर पर शेयर की तस्वीरे

बुर्किना फासो आतंकवादी संगठन अलकायदा और इस्लामिक स्टेट से संबद्ध इस्लामी विद्रोह का पांच साल से सामना कर रहा है और इसमें हजारों लोगों की जान गयी है तथा 10 लाख से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं। देश में 22000 से अधिक शरणार्थी भी हैं जिनमें अधिकतर मालियन हैं। शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र उच्चायोग में विशेष दूत जोली ने रविवार को विश्व शरणार्थी दिवस पर बुर्किना फासो के सालेह में गौडौबो शरणर्थी शिविर का दो दिवसीय दौरा किया। उन्होंने शिविर में मालियन शरणार्थियों और मध्य-उत्तर तथा सालेह क्षेत्रों के विस्थापितों से बात की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़