बिलबोर्ड म्यूजिक अवार्ड रहे ‘दी वीकेंड’ के नाम
दो बार के ग्रेमी विजेता 26 वर्षीय वीकेंड को मिले आठ पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ आर एण्ड बी कलाकार, ‘ब्यूटी बिहाइंड मैडनेस’ के लिए सर्वश्रेष्ठ आर एण्ड बी एल्बम, और ‘द हिल्स’ को मिला सर्वश्रेष्ठ गीत पुरस्कार शामिल है
लॉस एंजिलिस। बिलबोर्ड म्यूजिक अवार्ड में कनाडा के गायक दी वीकेंड ने आठ पुरस्कार अपने नाम किए। दो बार के ग्रेमी विजेता 26 वर्षीय वीकेंड को मिले आठ पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ आर एण्ड बी कलाकार, ‘ब्यूटी बिहाइंड मैडनेस’ के लिए सर्वश्रेष्ठ आर एण्ड बी एल्बम, और ‘द हिल्स’ को मिला सर्वश्रेष्ठ गीत पुरस्कार शामिल है। ऑस्कर विजेता गायिका अडेल को सर्वश्रेष्ठ महिला कलाकार, सर्वश्रेष्ठ कलाकार, सर्वश्रेष्ठ बिलबोर्ड 200 कलाकार, सर्वश्रेष्ठ बिलबोर्ड 200 एल्बम और ‘हेल्लो’ के लिए टॉप सेलिंग गीत का पुरस्कार मिला। अडेल चार पुरस्कार पाकर यहां वीकेंड के बाद सबसे अधिक पुरस्कार जीतने वालों की सूची में दूसरे नंबर पर रही।
पॉप गायक जस्टिन बीबर को सर्वश्रेष्ठ पुरूष कलाकार और सोशल मीडिया पर चर्चा में रहने वाले शीर्ष कलाकार के पुरस्कार से नवाजा गया। गायिका टेलर स्विफ्ट को यहां शीर्ष ‘टूरिंग कलाकार’ का पुरस्कार मिला। रिहाना को ‘बिलबोर्ड चार्ट अचीवमेंट अवार्ड’ मिला। ‘वन डायरेक्शन’ और ‘ट्वेंटी वन पायलट्स’ बैंड को भी यहां विभिन्न श्रेणी में पुरस्कार मिले। ‘माय हार्ट विल गो ऑन’ की गायिका सेलिन डियोन का यहां ‘आइकॉन अवार्ड’ से नवाजा गया। वहीं ब्रिटनी स्पीयर्स को यहां ‘मिलेनियम अवार्ड’ दिया गया। लॉस एंजिलिस के टी-मोबाइल एरीना में आयोजित इस समारोह की मेजबानी लुडाक्रिस और सियारा ने की थी।
अन्य न्यूज़