ब्रिटनी ने मैडोना के जन्मदिन पर दी प्यारी सी बधाई

[email protected] । Aug 19 2016 11:04AM

मशहूर गायिका ब्रिटनी स्पीयर्स ने पॉप हस्ती मैडोना को उनके जन्मदिन के बाद एक प्यारी सी वीडियो जारी करके शुभकामनाएं दीं। इस वीडियो में ब्रिटनी नृत्य करती नजर आ रही हैं।

लॉस एंजिलिस। मशहूर गायिका ब्रिटनी स्पीयर्स ने पॉप हस्ती मैडोना को उनके जन्मदिन के बाद एक प्यारी सी वीडियो जारी करके शुभकामनाएं दीं। इस वीडियो में ब्रिटनी नृत्य करती नजर आ रही हैं। गायिका एवं अभिनेत्री के 58वें जन्मदिन पर ‘मेक मी’ की हिट गायिका ने अपनी एक वीडियो जारी करके उन्हें शुभकामनाएं दीं। इसमें वह अपनी एक रिश्तेदार के साथ नजर आ रही हैं।

ब्रिटनी ने लिखा, ''शो से पहले की तैयारी..। जन्मदिन के बाद मैडोना को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं।’’ ब्रिटनी इस वीडियो में मैडोना के मशहूर गीत ‘वोग’ पर थिरकती दिख रही हैं। उन्होंने सफेद रॉमपर और स्लेटी हील पहनी है। वहीं वीडियो में उनकी छोटी रिश्तेदार व्यायाम उपकरणों के साथ थिरकती नजर आ रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़