कैंसर ने दिया करुणा का सबक: ओलीविया न्यूटन जॉन

[email protected] । Jan 18 2017 11:22AM

गायिका ओलीविया न्यूटन जॉन का कहना है कि वह हमेशा इस बात के लिए ‘एहसानमंद’ रहेंगी कि कैंसर ने उन्हें जिंदगी में ‘करुणा के बारे में काफी कुछ सिखाया’। 68 वर्षीय इस गायिका को करीब दो दशक पहले पता चला था कि वह स्तन कैंसर से पीड़ित हैं।

लंदन। गायिका ओलीविया न्यूटन जॉन का कहना है कि वह हमेशा इस बात के लिए ‘एहसानमंद’ रहेंगी कि कैंसर ने उन्हें जिंदगी में ‘करुणा के बारे में काफी कुछ सिखाया’। 68 वर्षीय इस गायिका को करीब दो दशक पहले पता चला था कि वह स्तन कैंसर से पीड़ित हैं और यह समय ओलीविया के लिए मुश्किलों भरा रहा। फीमेलफर्स्ट के मुताबिक, ओलीविया ने कहा, ‘‘ऐसा नहीं होता तो मैं अपनी जिंदगी में वे बहुत से काम नहीं कर पाती जो मैंने किए हैं।’’ 

ओलीविया ने कहा, ‘‘मैं इस अनुभव के लिए आभारी हूं। इसने मुझे उन लोगों के प्रति करुणामयी बनाया जो मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि सकारात्मक नजरिये की वजह से अपनी सेहत को फिर से पटरी पर लाने में उन्हें खासी मदद मिली।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़