कान फिल्मोत्सव के रेड कार्पेट पर सेल्फी लेने पर पाबंदी

Cannes festival shake-up: Red carpet selfies and press premieres canned
[email protected] । Mar 24 2018 6:03PM

कान फिल्मोत्सव के आयोजकों ने महोत्सव के रेड कार्पेट पर सेल्फी लेने पर पाबंदी लगा दी है। महोत्सव के निदेशक थिएरी फ्रेमॉक्स ने ‘वेराइटी’ पत्रिका को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि रेड कार्पेट पर सेल्फी लेना ‘‘हास्यास्पद’’ है।

लॉस एंजिलिस। कान फिल्मोत्सव के आयोजकों ने महोत्सव के रेड कार्पेट पर सेल्फी लेने पर पाबंदी लगा दी है। महोत्सव के निदेशक थिएरी फ्रेमॉक्स ने ‘वेराइटी’ पत्रिका को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि रेड कार्पेट पर सेल्फी लेना ‘‘हास्यास्पद’’ है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने व्यवहारिक दृष्टि से इस नये उपाय के कार्यान्वयन के बारे में नहीं सोचा है। चूंकि हम पुलिस वाले नहीं हैं, हम आगंतुकों और स्थिति को लेकर उनकी समझ पर भरोसा करेंगे। रेड कार्पेट पर पर्यटकों की तरह लगातार सेल्फी लेना हास्यास्पद है।’’ थिएरी ने कहा कि उनका काम महोत्सव की ‘‘प्रतिष्ठा’’ को बनाए रखना है।

उन्होंने कहा, ‘‘जब हम सीढ़ियों पर सबसे ऊपर खड़े होते हैं, हम रेड कार्पेट पर सेल्फी ले रहे लोगों की अश्लीलता एवं अजीबो गरीब पहलू को देख सकते हैं और उसी समय यह स्थिति जटिल बन जाती है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़