कैरी फिशर को मरणोपरांत मिला ग्रैमी पुरस्कार

Carrie Fisher gets posthumous Grammy Award
[email protected] । Jan 29 2018 1:07PM

मशहूर अदाकारा कैरी फिशर को 60वें ग्रैमी पुरस्कार में मरणोपरांत ‘‘बेस्ट स्पोकन वर्ड एल्बम ग्रैमी’’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कैरी को उनकी ऑडियोबुक रिकॉर्डिंग ‘द प्रिंसेस डायरिस्ट’ के लिए सम्मानित किया गया।

लॉस एंजिलस। मशहूर अदाकारा कैरी फिशर को 60वें ग्रैमी पुरस्कार में मरणोपरांत ‘‘बेस्ट स्पोकन वर्ड एल्बम ग्रैमी’’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कैरी को उनकी ऑडियोबुक रिकॉर्डिंग ‘द प्रिंसेस डायरिस्ट’ के लिए सम्मानित किया गया। इसे कैरी के निधन से पांच सप्ताह पहले दिसंबर 2016 में जारी किया गया था।

इससे पहले ग्रैमी पुरस्कार 2009 में भी उन्हें उनकी किताब ‘विशफुल ड्रिंकिंग’ के लिए नामित किया जा चुका है। ग्रैमी के प्रीशो में पुरस्कार की घोषणा की गई।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़