केट डेल कैस्टिलो को जासूसी का लगता है डर
अभिनेत्री केट डेल कैस्टिलो को डर लग रहा है कि कुख्यात मादक पदार्थों के कारोबारी अल चापो के साथ बैठक के बाद उनका देश मेक्सिको उनकी जासूसी करवा रहा है।
लॉस एंजिलिस। अभिनेत्री केट डेल कैस्टिलो को डर लग रहा है कि कुख्यात मादक पदार्थों के कारोबारी अल चापो के साथ बैठक के बाद उनका देश मेक्सिको उनकी जासूसी करवा रहा है। दरअसल फिल्म और टीवी अभिनेत्री केट डेल कैस्टिला ने सीन पेन और कुख्यात मादक पदार्थों के कारोबारी अल चापो के बीच बातचीत कराई थी। इस अभिनेत्री का मानना है कि परिवार, दोस्तों और वकीलों के साथ हो रही बातचीत पर मेक्सिको प्रशासन नजर रख रही है।
अभिनेत्री ने स्पेनिश भाषा के प्रसारणकर्ता यूनिविजन के साप्ताहिक समाचार कार्यक्रम ‘एक्यी ये अहोरा’ के दौरान कहा, ‘‘इसे साबित करने के लिए मेरे पास कोई सबूत नहीं हैं कि मेरी जासूसी की जा रही है लेकिन मेरे साथ ऐसा हो रहा है। मैं जानती हूं कि यह मैक्सिको की सरकार करवा रही है। इस साल के शुरुआत में मेक्सिको अटॉर्नी जनरल के कार्यालय से यह कहा गया था कि वो डेल कैस्टिलो की जांच काले धन को वैध बनाने के मामले में कर रहे हैं। अटॉर्नी जनरल का कहना है कि उनके पास ऐसी जानकारियां थी कि अभिनेत्री ने मादक पदार्थों के कारोबारी अल चापो से अवैध धन हासिल किया है। वहीं इस बारे में अभिनेत्री का कहना है कि उन्होंने कहीं से भी गलत तरीके से पैसे नहीं लिए।
अन्य न्यूज़