सुपर डेव और “कर्ब” के लिए प्रसिद्ध हास्य कलाकार बॉब आइंस्टीन का निधन

comedy-bob-einstein-dies-for-super-dave-and-curb
[email protected] । Jan 3 2019 5:55PM

आइंस्टीन को “द स्मोदर्स ब्रदर्स कॉमेडी आवर” की रचना और “कर्ब योर एंथुजिएज्म” और सुपर डेव ऑब्सोर्न में जिंदादिल जाबांज पात्र निभाने के लिए जाना जाता है। ब्रुक्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट में लिखा कि आइंस्टीन “हमेशा याद आएंगे।”

लॉस एंजिलिस। हास्य टीवी कार्यक्रमों के दिग्गज लेखक एवं कलाकार बॉब आइंस्टीन का 76 की उम्र में निधन हो गया। उनके भाई अल्बर्ट ब्रुक्स ने बुधवार को ट्विटर पर यह जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें- नेटफ्लिक्स ने खशोगी हत्या पर सऊदी पर कटाक्ष करने वाले एपिसोड को हटाया

आइंस्टीन को “द स्मोदर्स ब्रदर्स कॉमेडी आवर” की रचना और “कर्ब योर एंथुजिएज्म” और सुपर डेव ऑब्सोर्न में जिंदादिल जाबांज पात्र निभाने के लिए जाना जाता है। ब्रुक्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट में लिखा कि आइंस्टीन “हमेशा याद आएंगे।” उन्होंने लिखा, “मेरे प्यारे भाई बॉब आइंस्टीन की आत्मा को शांति मिले। एक उम्दा भाई, पिता और पति। शानदार मजाकिया शख्स।”

इसे भी पढ़ें- एंजेलिना जोली ने राजनीति में आने की अटकलों को दी हवा

आइंस्टीन के निधन के बारे में अन्य जानकारियां तत्काल उपलब्ध नहीं हो सकीं। एचबीओ ने बताया आइंस्टीन को ‘‘कर्ब योर एंथुजिएज्म” के 10वें सीजन का हिस्सा बनाया जाना था लेकिन उनकी सेहत इसकी इजाजत नहीं दे रही थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़