देव पटेल की फिल्म ‘लॉयन’ आस्ट्रेलिया में रिलीज होगी
[email protected] । Aug 26 2016 5:51PM
‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ स्टार देव पटेल की फिल्म ‘लॉयन’ अगले साल जनवरी में आस्ट्रेलिया में रिलीज होने को तैयार है। इस फिल्म में पटेल सारू ब्रायरले की भूमिका निभा रहे हैं जोकि भारतीय मूल का आस्ट्रेलियाई कारोबारी है।
मेलबर्न। ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ स्टार देव पटेल की फिल्म ‘लॉयन’ अगले साल जनवरी में आस्ट्रेलिया में रिलीज होने को तैयार है। इस फिल्म में पटेल सारू ब्रायरले की भूमिका निभा रहे हैं जोकि भारतीय मूल का आस्ट्रेलियाई कारोबारी है। गूगल अर्थ का उपयोग कर कलकत्ता में अपनी मां और भाई का पता लगाने की कहानी का अपनी पुस्तक ‘एक लांग वे होम’ में खुलासा करने के बाद वह 2012 में अखबार की सुखिर्यों में आया।
इस फिल्म में रूने मारा उसकी महिला मित्र की भूमिका अदा कर रही हैं, जबकि निकोल किडमैन और डेविड वेनहैम उसके मां-बाप और सनी पवार भारत में युवा सारू की भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म ब्रायरले की किताब पर आधारित है और इसका निर्देशन गर्थ डेविस कर रहे हैं।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़