इन दिनों मिल रही प्रशंसा से ‘अभिभूत’ हैं देव पटेल
‘लॉयन’ के अभिनेता देव पटेल का कहना है कि वह अभी प्रशंसा के आदी नहीं हो पाए हैं लेकिन खुद को मिल रही तारीफ से ‘अभिभूत’ हैं। हाल ही में अकादमी अवार्ड्स की सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता की श्रेणी में पटेल को नामित किया गया।
लॉस एंजिलसि। ‘लॉयन’ के अभिनेता देव पटेल का कहना है कि वह अभी प्रशंसा के आदी नहीं हो पाए हैं लेकिन खुद को मिल रही तारीफ से ‘अभिभूत’ हैं। ‘एंटरटेंमेंट टूनाइट’ की खबर के अनुसार, 26 वर्षीय देव को यह जानकर अत्यंत ‘अजीब’ लगता है कि लोग उन्हें पसंद करते हैं..क्योंकि उन्हें लगता है कि वह अपनी जिंदगी में बहुत अंतमरुखी रहे हैं..जिसकी स्कूल के दिनों में कोई प्रेमिका भी नहीं थी।
पटेल ने कहा, ''यह अभिभूत करने वाला और अनोखा अनुभव है क्योंकि मैं हमेशा से एक ऐसा लड़का रहा हूं..जिसकी स्कूल के दिनों में कोई प्रेमिका भी नहीं थी। मैं बिल्कुल ही अलग तरह का एक बाहरी व्यक्ति जैसा था। ऐसा नहीं है कि अब कुछ बदल गया है मैं अब भी वैसा ही हूं। मैं अब भी ऐसा ही महसूस करता हूं।’’ हाल ही में अकादमी अवार्ड्स की सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता की श्रेणी में पटेल को नामित किया गया। इस पर सवाल किए जाने पर उन्होंने कहा, ''मैं काफी अभिभूत हूं। मुझे नहीं पता कि मैं इतने प्यार और भाग्य का हकदार क्यों हूं। लेकिन यह काफी अच्छा है। यह काफी अद्भुत है। मैं आभारी हूं।''
अन्य न्यूज़