- |
- |
रैपर के भगवान Eminem जिसे ऑस्कर ने 18 साल बाद दी पहचान...
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- फरवरी 10, 2020 15:20
- Like

ऑस्कर पुरस्कार समारोह में मौजूद दर्शक उस समय झूम उठे जब दुनिया के सर्वश्रेष्ठ रैपर्स में शुमार एमिनेम ने अचानक मंच पर आकर प्रस्तुति दी।अपनी शानदार प्रस्तुति से एमिनेम ने सभी का दिल जीत लिया और दर्शक दीर्घा में बैठे ब्रैड पिट,लियोनार्डो डिकैप्रियो,गैल गैडोट,ग्रैमी पुरस्कार विजेता बिली ईलिश और एंथोनी रामोस सहित कई सितारों ने उनका खड़े होकर अभिवादन किया।
लॉस एंजिलिस। ऑस्कर पुरस्कार समारोह में मौजूद दर्शक उस समय झूम उठे जब दुनिया के सर्वश्रेष्ठ रैपर्स में शुमार एमिनेम ने अचानक मंच पर आकर प्रस्तुति दी। यह ऑस्कर के मंच पर उनकी पहली प्रस्तुति थी। उन्हें 2003 में ही यहां प्रस्तुति देनी थी, लेकिन अकादमी चाहती थी कि वह अपने गीत के सेंसर किये गए संस्करण को सुनाये, जिसके बाद उन्होंने पुरस्कार समारोह में हिस्सा ना लेने का निर्णय लिया था।
Standing ovation for #Eminem' performing “lose yourself” at #Oscars #Oscars2020pic.twitter.com/klM84CQ59g
— MovieTITAN (@movie_titan) February 10, 2020
अपनी शानदार प्रस्तुति से एमिनेम ने सभी का दिल जीत लिया और दर्शक दीर्घा में बैठे ब्रैड पिट,लियोनार्डो डिकैप्रियो, गैल गैडोट, ग्रैमी पुरस्कार विजेता बिली ईलिश और एंथोनी रामोस सहित कई सितारों ने उनका खड़े होकर अभिवादन किया।
इसे भी पढ़ें: Oscars 2020: Brad Pitt और Laura Dern को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर्स का अवॉर्ड मिला
आम तौर पर ऑस्कर समारोह में ऐसा कम ही देखने को मिलता है जब किसी प्रस्तुति के बाद खड़े होकर किसी का अभिवादन किया जाये। मार्शल मैथर्स उर्फ एमिनेम ने अपना लोकप्रिय गीत ‘लूज योरसेल्फ’ सुनाया जिसके लिये उन्हें 2003 में सर्वश्रेष्ठ मूल गीत का ऑस्कर मिला था। उस समय संगीतकार लुइस रेस्तो ने उनका ऑस्कर लिया था। इस बार पुरस्कार समारोह के बाद उन्होंने ट्वीट किया,‘‘कि अकादमी को धन्यवाद। मैं माफी चाहता हूं कि यहां तक आने में 18 साल लग गए ।’’
अपनी किताब Unfinished को लेकर प्रियंका चोपड़ा जोनस ने दिया बड़ा बयान
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- फरवरी 18, 2021 17:32
- Like

अदाकारा एवं निर्माता प्रियंका चोपड़ा जोनस ने अपनी किताब को लेकर कहा कि ‘अनफिनिश्ड’ ने मुझे खुद को माफ करने का मौका दिया है।उन्होंने कहा कि उनके अंदर एक लेखक हमेशा से था लेकिन वह सिलसिलेवार तरीके के लेखन से डरती थी, जो एक पुस्तक को लिखने के लिए जरूरी है।
नयी दिल्ली। अदाकारा एवं निर्माता प्रियंका चोपड़ा जोनस ने कहा कि उनका संस्मरण ‘अनफिनिश्ड’ उनकी वाहवाही के बारे में नहीं है बल्कि इसको लिखते समय उन्हें अपनी असफलताओं, दुखों और संघर्षों का आत्मावलोकन करने का मौका मिला और इससे उन्हें असुरक्षा की भावनाओं को दूर करने और खुद को हमेशा नए लक्ष्य के पीछे भागते रहने के लिए माफ करने की भी समझ पैदा की। ‘मिस वर्ल्ड ने’ से कहा, ‘‘ मैं जिंदगी के ऐसे पड़ाव पर हूं, जहां मैं पीछे मुड़कर आत्मावलोकन कर सकती हूं ... इसने मुझे हमेशा किसी लक्ष्य के पीछे भागने के लिए खुद को माफ करने का मौका दिया और मेरी असुरक्षा की भावना को दूर करने की क्षमता दी, जो युवावस्था के समय मुझमें थी। किताब लिखने की प्रक्रिया मेरे लिए खुद को बेहतर महसूस कराने वाली रही।’’
इसे भी पढ़ें: कोलकाता के दक्षिणेश्वर मंदिर में हुआ मेगा टीवी सीरियल 'द ग्रेट मॉन्क स्वामी विवेकानंद' का उद्घाटन
उन्होंने कहा कि उनके अंदर एक लेखक हमेशा से था लेकिन वह सिलसिलेवार तरीके के लेखन से डरती थी, जो एक पुस्तक को लिखने के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा, ‘‘ मैं सच में चाहती थी कि यह किताब मेरी उपलब्धियों और ख्याति के बारे में ना हो। ’’ प्रियंका ने कहा कि इसके लिए उन्हें काफी आत्मावलोकन करना पड़ा... अपनी असफलताओं, दुख का और उस समय का जब उन्होंने काफी संघर्ष किया था। उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे नहीं पता कि इसने एक किताब का रूप कैसे ले लिया लेकिन मुझे लगता है कि वास्तव में मैं, यही किताब लिखना चाहती थी।
अमेरिकी रैपर निकी मिनाज के पिता की सड़क दुर्घटना में मौत
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- फरवरी 15, 2021 10:43
- Like

अमेरिकी रैपर निकी मिनाज के 64 वर्षीय पिता की न्यूयॉर्क में एक सड़क हादसे में मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
मिनेओला (अमेरिका)। अमेरिकी रैपर निकी मिनाज के 64 वर्षीय पिता की न्यूयॉर्क में एक सड़क हादसे में मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। नसाऊ काउंटी की पुलिस ने बताया कि रॉबर्ट मराज शुक्रवार शाम करीब सवा छह बजे मिनेओला में लॉन्ग आईलैंड पर सड़क किनारे टहल रहे थे, तभी एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी।
इसे भी पढ़ें: सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है अजय देवगन की फिल्म मैदान, पढ़ें स्पोर्ट ड्रामा की पूरी जानकारी
उन्होंने बताया कि मराज को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले में चश्मदीदों से पूछताछ कर रही है। मिनाज (38) का वास्तविक नाम ओनिका तान्या मराज है। उनका जन्म त्रिनिदाद में हुआ था, लेकिन वह न्यूयॉर्क में पली-बढ़ी हैं। मिनाज ने अभी तक अपने पिता के निधन पर सार्वजनिक तौर पर कोई बयान जारी नहीं किया है।
Nicki Minaj's Father, Robert Maraj, Killed in Hit-and-Run Accident https://t.co/kS5fqzkPI7
— TMZ (@TMZ) February 14, 2021
क्या है डॉक्यूमेंट्री विवाद, हॉलिवुड सिंगर Justin Timberlake ने Britney Spears से क्यों मांगी माफी
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- फरवरी 13, 2021 17:54
- Like

डॉक्यूमेंट्री को लेकर विवाद के बाद जस्टिन टिंबरलेक ने ब्रिटनी स्पीयर्स से माफी मांगी है।इस डॉक्यूमेंट्री में 1999 से 2002 के बीच स्पीयर्स के साथ संबंध में रहे टिंबरलेक के पुराने वीडियो भी दिखाए गए हैं, जिनमें वह स्पीयर्स के साथ अपने यौन संबंधों की चर्चा करते दिख रहे हैं।
लॉस एंजिलिस। अभिनेता-गायक जस्टिन टिंबरलेक ने एक डॉक्यूमेंट्री को लेकर विवाद खड़ा होने का बाद अपनी पूर्व महिला मित्र ब्रिटनी स्पीयर्स से माफी मांगी है। टिंबरलेक द्वारा अपने संबंध के दौरान स्पीयर्स के साथ किये गए व्यवहार को लेकर इस डॉक्यूमेंट्री की आलोचना की जा रही है। फ्रेमिंग ब्रिटनी स्पीयर्स नामक इस डॉक्यूमेंट्री में 2000 में फर्श से अर्श पर पहुंचने तक के स्पीयर्स के संघर्ष जैसे जीवन के अहम पहलुओं को दर्शाया गया है। इस डॉक्यूमेंट्री में 1999 से 2002 के बीच स्पीयर्स के साथ संबंध में रहे टिंबरलेक के पुराने वीडियो भी दिखाए गए हैं, जिनमें वह स्पीयर्स के साथ अपने यौन संबंधों की चर्चा करते दिख रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: शादी के बंधन में बंधने जा रही है दीया मिर्जा, जानिए कौन है उनका होने वाला पति
इन वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा हो गया था। टिंबरलेक ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किये गए एक बयान में कहा कि वह अतीत में की गईं अपनी गलतियों के लिये माफी मांगते हैं। उन्होंने साल 2004 के दौरान हुई एक घटना को लेकर गायक जेनेट जैकसन से भी माफी मांगी। उन्होंने कहा, मैं ब्रिटनी स्पीर्यस और जेनेट जैक्सन से व्यक्तिगत रूप से माफी मांगता हूं। मुझे इन महिलाओं के सम्मान का ख्याल रखना चाहिये था और मैं जानता हूं कि मैं इसमें नाकाम रहा।

