‘ब्लैक पैंथर’ चैडविक बोसमैन की मौत से सदमे में फैंस! राष्ट्रपति उम्मीदवार बाइडेन और कमला हैरिस ने शोक जताया

Black Panther Chadwick Boseman

‘ब्लैक पैंथर’ में बेजोड़ अभिनय करने वाले अमेरिकी अभिनेता चैडविक बोसमैन का मलाशय (कोलोन) के कैंसर से निधन हो गया। वह 43 वर्ष के थे। अभिनेता के परिवार ने उनके आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक बयान जारी करके बताया कि उन्हें 2016 में इस बीमारी का पता चला था।

लास एंजिलिस। ‘ब्लैक पैंथर’ में बेजोड़ अभिनय करने वाले अमेरिकी अभिनेता चैडविक बोसमैन का मलाशय (कोलोन) के कैंसर से निधन हो गया। वह 43 वर्ष के थे। अभिनेता के परिवार ने उनके आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक बयान जारी करके बताया कि उन्हें 2016 में इस बीमारी का पता चला था। उनके अंतिम क्षणों में उनकी पत्नी और परिवार साथ में था। बयान में कहा गया, ‘‘किसी असली योद्धा की तरह चैडविक डटे रहे और ऐसी कई फिल्में आपके लिए लाये जिन्हें आपने खूब पसंद किया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मार्शल से लेकर 5 ब्लड्स तक, ऑगस्ट विल्सन की मा, रेनी की ब्लैक बॉटम और भी बहुत सारी- ये सभी फिल्में अनगिनत सर्जरी और कीमोथेरेपी के दौरान फिल्माई गईं। ब्लैंक पैंथर के किंग टी चाल्ला का किरदार निभाना उनके करियर के लिए सम्मान की बात थी।’’

इसे भी पढ़ें: 'ब्लैक पैंथर' चैडविक बॉसमैन के निधन से सदमें में सुपरहीरोज, कैप्टन अमेरिका हुए भावुक

परिवार ने उनके प्रशंसकों और शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया और ‘‘मुश्किल वक्त’’ में परिवार की निजता बनाए रखने का अनुरोध किया। बोसमैन के निधन से हॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है और डेनलेज वाशिंगटन, जॉर्डन पेले, क्रिस इवांस और केविन फीगे ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।

डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन ने बोसमैन के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा,‘‘ चैडविक बोसमैन की असली ताकत स्क्रीन पर दिखाई गई चीज़ों से कहीं बड़ी थी। ब्लैक पैंथर से लेकर जैकी रॉबिन्सन तक, उन्होंने पीढ़ियों को प्रेरित किया और उन्हें दिखाया कि वे कुछ भी बन सकते हैं जो वे चाहते हैं - यहां तक कि सुपर हीरो भी।’’

इसे भी पढ़ें: 'ब्लैक पैंथर' फिल्म के अभिनेता चैडविक बोसमैन का कैंसर से निधन, परिवार ने की ये अहम अपील

डेमोक्रेटिक पार्टी से उप-राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार एवं भारतीय मूल की सीनेटर कमला हैरिस ने कहा कि बोसमैन की मौत के बारे में सुनकर उनका दिल टूट गया। हैरिस ने ट्वीट किया, ‘‘दिलशिकस्ता। मेरे दोस्त और साथी बाइसन चैडविक बोसमैन शानदार, दयालु, विद्वान और विनम्र थे। वह बहुत जल्दी चले गए लेकिन उनकी जिंदगी से बदलाव आया।’’

अभिनेता वाशिंगटन ने एक बयान में कहा,‘‘वह एक महान आत्मा और एक शानदार कलाकार थे, जो अपने छोटे लेकिन शानदार करियर के जरिए अनंत काल तक हमारे साथ रहेंगे। भगवान चैडविक बोसमैन को आशीर्वाद दे।’’ लोकप्रिय टीवी प्रस्तोता ओपरा विन्फ्रे ने बोसमैन ने निधन पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा,‘‘सर्जरी और कीमोथेरेपी के बीच पूरी तरह से धीरज दिखाया। इससे करने के लिए साहस, ताकत और शक्ति चाहिए। इसी को गरिमा कहते हैं।’’

अभिनेता सैमुअल एल जैक्सन ने लिखा, ‘‘चैडविक बोसमैन आपने हमें जो कुछ भी दिया उसके लिए शुक्रिया। हमें इसकी आवश्यकता है और हमेशा इससे खुश होएंगे! एक प्रतिभाशाली कलाकार और भाई जिसकी कमी बहुत खलेगी।’’ इवांस जिन्होंने अपनी चार एमसीयू फिल्मों में बोसमैन के साथ अभिनय किया, उन्होंने दिवंगत अभिनेता के साथ अपनी एक तस्वीरें पोस्ट की और कहा,‘‘ पूरी तरह से बर्बाद।’’ मार्वल स्टूडियो के अध्यक्ष फीगे और डिज्नी के अध्यक्ष बॉब इगर ने भी अभिनेता के निधन पर शोक व्यक्त किया है। एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने ट्वीट किया, अथाह नुकसान। ‘ब्लैक पैंथर’ से ‘द 5 ब्लड्स’ तक चैडविक बोसमैन हर बार स्क्रीन पर ताकत और रोशनी लाए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़