कोरोना वायरस के कारण पोस्टपोन हुआ Grammy Awards, मार्च में होगा आयोजन

Grammy Awards

कोरोनो वायरस के कारण अब मार्च में ‘ग्रैमी अवार्ड’ समारोह होगा।अकादमी और ‘सीबीएस’ के प्रतिनिधियों ने मंगलवार को एक बयान में कहा, ‘‘ स्वास्थ्य विशेषज्ञों, हमारे मेजबानों और समारोह में शिरकत करने वाले कलाकारों के साथ विचार-विमर्श करने के बाद, हमने 63वें ‘ग्रैमी अवार्ड’ को रविवार, 14 मार्च 2021 को प्रसारित करने का निर्णय किया है।

लॉस एंजिलिस (अमेरिका)। कोरोना वायरस के मद्देनजर 2021 ‘ग्रैमी अवार्ड’ का आयोजन इस महीने की बजाय अब मार्च में लॉस एंजिलिस में किया जाएगा। लॉस एंजिलिस में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर ‘द रिकॉर्डिंग अकादमी’ ने पुरस्कार समारोह को मार्च में आयोजित करने का फैसला किया है। ‘ग्रैमी अवार्ड’ को संगीत जगत में ‘ऑस्कर पुरस्कार’ के समान माना जाता है। अकादमी और ‘सीबीएस’ के प्रतिनिधियों ने मंगलवार को एक बयान में कहा, ‘‘ स्वास्थ्य विशेषज्ञों, हमारे मेजबानों और समारोह में शिरकत करने वाले कलाकारों के साथ विचार-विमर्श करने के बाद, हमने 63वें ‘ग्रैमी अवार्ड’ को रविवार, 14 मार्च 2021 को प्रसारित करने का निर्णय किया है।’’ वार्षिक कार्यक्रम को पहले 31 जनवरी को आयोजित किया जाना था।

इसे भी पढ़ें: जैसलमेर में शुरू हुई अक्षय कुमार अभिनीत ‘बच्चन पांडे’ की शूटिंग

कैलिफोर्निया की लॉस एंजिलिस काउंटी में वायरस के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं, जहां कोविड-19 के 10 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं और कैलिफोर्निया में वायरस से हुई मौत के 40 प्रतिशत मामले लॉस एंजिलिस से हैं। ‘लॉस एंजिलिस टाइम्स’ की खबर के अनुसार कैलिफोर्निया में सोमवार को एक दिन में सर्वाधिक 74,000 मामले सामने आए थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़