राष्ट्रमंडल युवा दूत के तौर पर काम करेंगे प्रिंस हैरी और मार्कल

Harry, Markle to work as Commonwealth youth ambassadors
[email protected] । Apr 17 2018 10:02AM

ब्रिटेन के राजकुमार हैरी और उनकी मंगेतर अमेरिकी अभिनेत्री मेगन मार्कल ने यहां राष्ट्रमंडल शासनाध्यक्ष बैठक (चोगम) की शुरूआत के साथ राष्ट्रमंडल के युवा दूतों की अपनी भूमिका संभाल ली।

लंदन। ब्रिटेन के राजकुमार हैरी और उनकी मंगेतर अमेरिकी अभिनेत्री मेगन मार्कल ने यहां राष्ट्रमंडल शासनाध्यक्ष बैठक (चोगम) की शुरूआत के साथ राष्ट्रमंडल के युवा दूतों की अपनी भूमिका संभाल ली। 33 साल के हैरी 19 मई को विंडसर में मेगन से शादी करेंगे। उन्होंने लंदन में राष्ट्रमंडल युवा मंच की शुरूआत के दौरान अपनी नयी भूमिका के तहत अपना पहला भाषण दिया।

उन्होंने मंच के लिए जमा हुए युवा प्रतिनिधियों से कहा, ‘मुझे पता है कि युवाओं के लिए दूत की तरह काम कर मुझे आपकी भूमिका के साथ तालमेल बनाना होगा।’ हैरी ने साथ ही कहा, ‘मैं बहुत अभारी हूं कि मैं जिस महिला , मेगन से शादी करने जा रहा हूं , वह इस काम में मेरे साथ शामिल होंगी और वह भी इसका हिस्सा बनने को लेकर काफी उत्साहित हैं।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़