विश्वविद्यालय दाखिला घोटाले में हॉलीवुड अभिनेत्रियां भी आरोपियों में शामिल

hollywood-actresses-involved-in-university-admissions-scam
[email protected] । Mar 13 2019 6:29PM

उन्होंने येल, स्टैंफोर्ड, जॉर्जटाउन और यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न कैलीफोर्निया समेत प्रतिष्ठित कॉलेजों में उनके बच्चों को दाखिला दिलाने के लिए कथित रूप से प्रवेश परीक्षा में धोखाधड़ी की या रिश्वत दिलाने का इंतजाम किया।

 न्यूयॉर्क। ऑस्कर के लिए नामांकित ‘‘डेस्परेट हाउसवाइव्स’’ की स्टार फेलिसिटी हफमैन समेत हॉलीवुड की दो अभिनेत्रियां देशव्यापी यूनिवर्सिटी घोटाले में 50 आरोपियों में शामिल हैं। बोस्टन में अदालत के रिकॉर्डों से मंगलवार के यह जानकारी मिली। संघीय अभियोजकों ने कहा कि आरोपियों ने येल, स्टैनफोर्ड, जॉर्जटाउन और यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न कैलिफोर्निया समेत प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में अपने बच्चों का दाखिला कराने के लिए कथित तौर पर धोखाधड़ी की। हफमैन (56) और ‘‘फुल हाउस’’ की अभिनेत्री लोरी लॉघलिन (54) पर मेल धोखाधड़ी की साजिश का आरोप लगाया गया। 

इसे भी पढ़ें: बॉलीवुड में महिलाओं की स्थिति क्या हैं? इन फीमेल डायरेक्टर्स ने किया खुलासा

उन्होंने येल, स्टैंफोर्ड, जॉर्जटाउन और यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न कैलीफोर्निया समेत प्रतिष्ठित कॉलेजों में उनके बच्चों को दाखिला दिलाने के लिए कथित रूप से प्रवेश परीक्षा में धोखाधड़ी की या रिश्वत दिलाने का इंतजाम किया। 

इसे भी पढ़ें: जिस दिन मैं भविष्यवाणी करने लगूंगी, यह मेरा पतन होगा: तापसी पन्नू

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़