आधा हॉलीवुड ‘गे’, फिर भी उनसे जुड़े किरदारों की कमी: इयान मैकेलेन

Ian McLean speaks on hollywood
[email protected] । May 28 2018 3:40PM

मशहूर अभिनेता इयान मैकेलेन ने बड़े पर्दे पर ‘गे’ किरदारों और उनसे जुड़ी कहानियों को ना दिखाने के लिए हॉलीवुड पर हमला बोला।

लंदन। मशहूर अभिनेता इयान मैकेलेन ने बड़े पर्दे पर ‘गे’ किरदारों और उनसे जुड़ी कहानियों को ना दिखाने के लिए हॉलीवुड पर हमला बोला। ‘लॉर्ड ऑफ रिंग्स’ और ‘एक्स मैन’ में अपने किरदारों से दर्शकों का दिल जीतने वाले मैकेलेन ‘गे’ हैं और एलजीबीटीक्यू अधिकारों के लिए हमेशा मुखर रूप से अपनी बात रखते रहे हैं।

फिल्म ‘फैंटास्टिक बीस्ट्स एंड वेयर टू फाइंड देम’ में युवा डम्बलडोर को ‘स्पष्ट रूप से गे’ ना देखाने पर हुए विवाद पर किए सवाल पर मैकेलेन ने ‘टाइम आउट’ से कहा कि हॉलीवुड की ओर को कोई भी सामाजिक टिप्पणी के लिए नहीं देखता, क्या कोई देखता है ? हाल हीं में उन्हें पता चला है कि विश्व में अश्वेत लोग हैं। हॉलीवुड ने अपने पूरे इतिहास में महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया है। ‘गे’ लोगों का तो कोई अस्तित्व ही नहीं है।

अभिनेता ने 1998 ने आई फिल्म ‘गॉड्स एंड मॉन्सटर’ को श्रेय देते हुए कहा, ‘इससे हॉलीवुड ने स्वीकार करना शुरू किया कि यहां आसपास समलैंगिक लोग मौजूद हैं , वह भी तब जब लगभग आधा हॉलीवुड गे है।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़