- |
- |
अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म समारोह में सत्यजीत रे को दी जायेगी श्रद्धांजलि
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- जनवरी 13, 2021 17:59
- Like

अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म समारोह में सत्यजीत रे को श्रद्धांजलि दी जायेगी।इस समारोह के पैनोरमा खंड में तुषार हीरानंदानी की निर्देशित फिल्म ‘सांढ की आंख’ पहली फिल्म होगी। उसमें तापसू पन्नू और भूमि पेडनेकर ने अभिनय किया है। इस 51 वें फिल्म समारोह में विभिन्न खंडों में 224 फिल्में दिखायीं जाएंगी।
नयी दिल्ली। इक्यावनवें अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म समारोह (आईएफएफआई)में महान फिल्मकार सत्यजीत रे की पांच प्रमुख फिल्मों का प्रदर्शन करके उनके योगदान को याद किया जाएगा। हर वर्ष 20-28 नवंबर के दौरान गोवा में होने वाला यह समारोह पिछले साल कोरोना वायरस महामारी के चलते स्थगित कर दिया गया था जो अब 16-24 जनवरी के दौरान होगा। रे को श्रदांजलि के तौर पर इस समारोह में उनकी ‘पाथेर पांचाली’, ‘चारूलता, ‘सोनार केल्ला’ , पहली हिंदी फिल्म ‘शतरंज के खिलाड़ी’ और ‘घरे बैरे’ प्रदर्शित की जाएगी।
इसे भी पढ़ें: बहन ने शेयर किया सुशांत सिंह राजपूत नोट, अपने हाथों से लिखा जीवन का असल खेल
इस समारोह के पैनोरमा खंड में तुषार हीरानंदानी की निर्देशित फिल्म ‘सांढ की आंख’ पहली फिल्म होगी। उसमें तापसू पन्नू और भूमि पेडनेकर ने अभिनय किया है। इस 51 वें फिल्म समारोह में विभिन्न खंडों में 224 फिल्में दिखायीं जाएंगी। यह समारोह कोरोना वायरस महामारी के चलते हाइब्रिड प्रारूप में होगा। इस साल बांग्लादेश मुख्य केंद्र देश हैं और वहां की चार फिल्में दिखायी जाएंगी।
IFFI के 51वें संस्करण का हुआ समापन, 'इनटू द डार्कनेस' के नाम रहा शीर्ष पुरस्कार
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- जनवरी 25, 2021 09:16
- Like

सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार आई नेवर क्राई की पोलेंड की अभिनेत्री जोफिया स्टाफियेज के नाम रहा। तीन भारतीय फिल्में ब्रिज , ए डॉग एंड हिज मैन और थेन को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता श्रेणी में नामित किया गया था।
पणजी। द्वितीय विश्वयुद्ध पर आधारित डेनमार्क की फिल्म इनटू द डार्कनेस को शीर्ष पुरस्कार से नवाजे जाने के साथ ही रविवार को भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) के 51वें संस्करण का समापन हो गया। एंड्रेस रेफ्न द्वारा निर्देशित इनटू द डार्कनेस में डेनमार्क पर नाजियों के कब्जे के दौरान लोगों की मुश्किलों और भावनात्मक उथल-पुथल को दर्शाया गया है। फिल्म के निर्देशक रेफ्न और निर्माता लेने बोरग्लम को पुरस्कार के रूप में 40 लाख रुपये की नकद धनराशि प्रदान की गई। हालांकि वे दोनों ही समारोह में मौजूद नहीं थे।
इसे भी पढ़ें: मधुर भंडारकर ने ‘इंडिया लॉकडाउन’ की शूटिंग शुरू की, कोरोना के जख्मों पर आधारित है फिल्म
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता तथा निर्देशक का पुरस्कार ताइवान की फिल्म द साइलेंट फोरेस्ट के नाम रहा। इस फिल्म में बधिर का किरदार निभाने वाले ताइवानी अभिनेता जू चुआन लियू (17) को सिल्वर पीकॉक फॉर बेस्ट एक्टर जबकि चेन नियेन को एक स्कूल में दिव्यांग बच्चों के साथ होने वाले हृदय विदारक व्यवस्थागत यौन उत्पीड़न को दर्शाने के लिये सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इसे भी पढ़ें: अक्षय की फिल्म ‘बच्चन पांडे’ की रिलीज डेट से उठा पर्दा, जानें किस कब देगी सिनेमाघर में दस्तक
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार आई नेवर क्राई की पोलेंड की अभिनेत्री जोफिया स्टाफियेज के नाम रहा। तीन भारतीय फिल्में ब्रिज , ए डॉग एंड हिज मैन और थेन को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता श्रेणी में नामित किया गया था। इस श्रेणी में दुनिया भर की 15 फिल्मों को नामित किया गया था, हालांकि केवल ब्रिज ही स्पेशल मेन्शन पुरस्कार अपने नाम करने में कामयाब रही। भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 51वें संस्करण के दौरान कुल 224 फिल्में दिखाई गईं। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते इस बार समारोह का आयोजन हाईब्रिड मोड में किया गया था। यानी कुछ फिल्मों के सिनेमाघरों में और कुछ को ऑनलाइन माध्यमों से दिखाया गया।
Catch a glimpse of spectacular performance ‘Cinema Through the Era’s’ depicting the journey of cinema from 50’s till today at The Closing Ceremony of #IFFI51.@satija_amit @Chatty111Prasad @PIB_India @MIB_India pic.twitter.com/x8ieUVcWdC
— International Film Festival of India (@IFFIGoa) January 24, 2021
स्टैंड-अप कॉमेडियन डेव चैपल कोरोना वायरस से संक्रमित हुए
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- जनवरी 22, 2021 16:48
- Like

मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन डेव चैपलकोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। ‘एंटरटेनमेंट टुनाइट’ के अनुसार, 47 वर्षीय कॉमेडियन वर्तमान में पृथक-वास में हैं और उन्हें बीमारी के कोई लक्षण नहीं है।
लॉस एंजिलिस। मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन डेव चैपल कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। ‘एंटरटेनमेंट टुनाइट’ के अनुसार, 47 वर्षीय कॉमेडियन वर्तमान में पृथक-वास में हैं और उन्हें बीमारी के कोई लक्षण नहीं है।
इसे भी पढ़ें: सनी देओल के बेटे करण के नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट, एक्टर का आया बयान
चैपल के प्रतिनिधि ने एक बयान में कहा, चैपल ने ओहियो में जून 2020 से सामाजिक दूरी का ध्यान रखकर कई शो आयोजित किए और उन्होंने सर्दी के दौरान अपने शो को ऑस्टिन में स्थानांतरित कर दिया। जांच रिपोर्ट आने के बाद, कॉमेडियन ने ऑस्टिन, टेक्सास में अपने आगामी शो रद्द कर दिए हैं।
हॉलीवुड स्टार रसेल ब्रांड ने अली फजल के लिए दिया एक खूबसूरत संदेश
- रेनू तिवारी
- जनवरी 14, 2021 14:17
- Like

पिछले एक साल से डेथ ऑन द नाइल के कलाकारों के बीच की मुलाकात स्थगित की जा रही है, लेकिन अली फ़ज़ल अपने सह-कलाकारों के संपर्क में बने रहे है।
प्रेस विज्ञप्ति अली फज़ल पीआर टीम। पिछले एक साल से डेथ ऑन द नाइल के कलाकारों के बीच की मुलाकात स्थगित की जा रही है, लेकिन अली फ़ज़ल अपने सह-कलाकारों के संपर्क में बने रहे है। केनेथ ब्रानघ डायरेक्टोरियल डेथ ऑन द नाइल को अक्टूबर 2020 में स्क्रीन पे रिलीज़ होने की उम्मीद थी, लेकिन अब सितंबर 2021 में यह फिल्म रिलीज़ होगी।
इसे भी पढ़ें: परिणीति की फिल्म The Girl On The Train का टीजर रिलीज, प्रियंका चोपड़ा ने की तारीफ
एक अख़बार के साथ बातचीत में, फ़ज़ल ने अपने सह-कलाकार रसेल ब्रांड के बारे में बात की, जिसने उन्हें लॉकडाउन के महीनों के दौरान महसूस किया था। इस खबर को पढ़कर ब्रांड ट्विटर पर लिखा, "अली फज़ल एक शानदार व्यक्ति है और जबरदस्त अभिनेता है। फिल्म में सबसे बेहतरीन उनकी मूंछें थी।"
इसे भी पढ़ें: बहन ने शेयर किया सुशांत सिंह राजपूत नोट, अपने हाथों से लिखा जीवन का असल खेल
इसी नाम से अगाथा क्रिस्टी की किताब पर आधारित, फिल्म केनेथ ब्रनघ की आखिरी फिल्म अगाथा क्रिस्टी की किताब पर आधारित - मर्डर ऑन द ओरिएंट एक्सप्रेस का एक्सटेंशन है। इस फिल्म में गैल गैडोट, एम्मा मैके, लेटिटिया राइट, एनेट बिंग के साथ केनेथ ब्रानघ ने हरक्यूल पोयरोट की भूमिका निभाई है।