मॉर्गन फ्रीमैन की ‘द स्टोरी ऑफ गॉड’ सीरीज में नजर आएंगे भारतीय-अमेरिकी प्रोफेसर

indian-american-professor-to-be-seen-in-morgan-freeman-the-story-of-god-series
[email protected] । Mar 28 2019 5:39PM

इसमें दिखाया जाता है कि दुनिया भर के धर्मों ने कैसे समाज को आकार दिया है। नॉर्थ टेक्सास विश्वविद्यालय में एक एसोसिएट प्रोफेसर पंकज जैन ने पिछले साल नेपाल की यात्रा की थी जहां वह फ्रीमैन के साथ काठमांडू में एक जैन मंदिर में अनुष्ठान में शामिल हुए थे।

ह्यूस्टन। भारतीय मूल के एक अमेरिकी प्रोफेसर ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित अभिनेता मार्गन फ्रीमैन की ‘द स्टोरी ऑफ गॉड’डॉक्यूमेंट्री सीरीज में धर्म के बारे में अपने विचार साझा करेंगे। नेशनल ज्योग्राफिक चैनल पर प्रसारित होने वाली इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज का तीसरा सीजन चल रहा है।

इसे भी पढ़ें: फिल्म कलंक के प्रमोशन में आलिया भट्ट से ज्यादा स्टनिंग लुक में दिखीं सोनाक्षी सिन्हा

इसमें दिखाया जाता है कि दुनिया भर के धर्मों ने कैसे समाज को आकार दिया है। नॉर्थ टेक्सास विश्वविद्यालय में एक एसोसिएट प्रोफेसर पंकज जैन ने पिछले साल नेपाल की यात्रा की थी जहां वह फ्रीमैन के साथ काठमांडू में एक जैन मंदिर में अनुष्ठान में शामिल हुए थे। मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले जैन विश्वविद्यालय के दर्शन एवं धर्म विभाग के एक प्रोफेसर हैं।

इसे भी पढ़ें: अमिताभ घोष की ‘इबिस ट्रिलॉजी पर एक सीरिज बनाने को तैयार हैं शेखर कपूर

उनकी यात्रा और जैन धर्म पर चर्चा सीरीज के नौ अप्रैल को प्रसारित होने वाले एपिसोड में दिखाई जाएगी। जैन ने आयोवा विश्वविद्यालय से पीएचडी और कोलंबिया विश्वविद्यालय से एमए की डिग्री हासिल की है। उन्होंने भारत में कम्प्यूटर साइंस की पढ़ाई की और वह भारत एवं न्यूजर्सी में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम कर चुके हैं। प्रोफेसर जैन कई अकादमिक और सामुदायिक संगठनों के एक सक्रिय सदस्य हैं और हिन्दी में उनकी कविताएं प्रकाशित हुई हैं।

मार्गन फ्रीमैन की लेटेस्ट खबर-

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़