गायिका व्हिटनी ह्यूस्टन बचपन में हुईं यौन उत्पीड़न की शिकार

Inside the Whitney Houston Documentary’s Explosive Claims of Childhood Abuse
[email protected] । May 18 2018 9:51AM

दिवंगत अमेरिकी गायिका व्हिटनी ह्यूस्टन के जीवन पर बने एक वृत्तचित्र में दावा किया गया है कि बचपन में उनके रिश्ते के एक भाई ने उनका यौन उत्पीड़न किया था। व्हिटनी का 48 वर्ष की आयु में फरवरी 2012 में निधन हो गया।

लॉसएंजिलिस। दिवंगत अमेरिकी गायिका व्हिटनी ह्यूस्टन के जीवन पर बने एक वृत्तचित्र में दावा किया गया है कि बचपन में उनके रिश्ते के एक भाई ने उनका यौन उत्पीड़न किया था। ‘व्हिटनी’ नाम की इस फिल्म का निर्देशन स्कॉटिश फिल्म निर्माता केविन मैकडोनाल्ड ने किया है और हाल ही में कान फिल्म उत्सव में इसे दिखाया गया। फिल्म में व्हिटनी के परिवार के कई सदस्यों और मित्रों का साक्षात्कार शामिल किया गया है। उनके दो करीबी रिश्तेदारों ने खुलासा किया है कि यौन उत्पीड़न करने वाला व्यक्ति संगीतकार डीडी वारविक था, जिसकी 2008 में मौत हो गई थी। 

इंटरटेनमेंट वीकली की खबर के मुताबिक, व्हिटनी के सौतेले भाई एवं बास्केटबॉल खिलाड़ी रहे गेरी गारलैंड ह्यूस्टन ने आरोप लगाया कि उनका और ह्यूस्टन का वारविक ने यौन उत्पीड़न किया था। उस वक्त उन दोनों की आयु सात से नौ वर्ष के बीच थी। व्हिटनी का 48 वर्ष की आयु में फरवरी 2012 में निधन हो गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़