हैरिसन फोर्ड का मुझमें विश्वास जताना मेरे लिये बड़ी बात है: जैरेड लेटो

Jared leto says working with harrison ford was beautiful thing

अभिनेता जैरेड लेटो ने फिल्म ‘ब्लेड रनर 2049’ में हॉलीवुड के दिग्गज कलाकार हैरिसन फोर्ड के साथ काम करने के अपने अनुभव को अद्भुत बताया है।

लॉस एंजिलिस। अभिनेता जैरेड लेटो ने फिल्म ‘ब्लेड रनर 2049’ में हॉलीवुड के दिग्गज कलाकार हैरिसन फोर्ड के साथ काम करने के अपने अनुभव को अद्भुत बताया है। ‘कोलाइडर’ की खबर के अनुसार, ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित किए जा चुके अभिनेता लेटो (45) का कहना है कि वह फोर्ड (75) के साथ काम करना चाहते थे क्योंकि फोर्ड उन अभिनेताओं में शामिल हैं जिन्हें वह अपना प्रेरक मानते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे भी लम्हे थे जब मैं हैरिसन के साथ सेट पर था, इन यादों को मैं जीवन भर अपने साथ संजो कर रखना चाहूंगा। ये बेहद भावुक, प्रभावी, उम्दा पल थे और इनका हिस्सा बनकर मैं बहुत आभारी हूं, इन्हें मैं कभी नहीं भूल सकता।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़