हॉलीवुड अदाकारा जोआना लुम्ले ने कहा, सभी पुरुष बुरे नहीं होते
हॉलीवुड की जानी मानी अदाकारा जोआना लुम्ले को टाइम्स अप और मी टू जैसे अभियानों के तहत ‘‘सभी पुरुषों को बुरा समझे जाने’’ के विचार से डर लगता है। अदाकारा ने कहा कि महिलाओं को बड़े बयान देने में सावधानी बरतनी चाहिए।
लंदन। हॉलीवुड की जानी मानी अदाकारा जोआना लुम्ले को टाइम्स अप और मी टू जैसे अभियानों के तहत ‘‘सभी पुरुषों को बुरा समझे जाने’’ के विचार से डर लगता है। अदाकारा ने कहा कि महिलाओं को बड़े बयान देने में सावधानी बरतनी चाहिए। जोआना ने ‘गुड हाउसकीपिंग’ पत्रिका से कहा, ‘‘इस साल, मुझे भी लगता है कि महिला अधिकारों की भावना हमारे साथ है और हम विश्वभर में महिलाओं के साथ हो रहे बुरे बर्ताव पर बात कर रहे हैं लेकिन मैं भयभीत हूं कि सभी पुरुषों को बुरा समझा जा रहा है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमे सभी पुरुषों पर तंज नहीं कसना चाहिए क्योंकि उनमें से कुछ ही बुरे हैं और हमें यह याद रखना चाहिए। मैं पुरुषों से प्यार करती हूं और उनका सम्मान करती हूं। मैंने उनमें से एक से शादी भी की है। मैं कई बेहतरीन पुरुषों के साथ काम करती हूं और मेरा एक बेटा भी है।’’ बहरहाल, अपने इन विचारों के साथ ही जोआना हमेशा टाइम्स अप, मी टू जैसे अभियानों में हॉलीवुड के साथ खड़ी दिखी हैं।
अन्य न्यूज़