- |
- |
Gellert Grindelwald में अब नहीं दिखाई देंगे Johnny Depp, विवाद के बाद दिया इस्तीफा
- रेनू तिवारी
- नवंबर 7, 2020 10:59
- Like

फ्रेंचाइजी से इस्तीफा दे दिया। हॉलीवुड स्टार ने एक बयान जारी करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। उन्होंने कहा कि एटी एंड टी इंक के वार्नर ब्रदर्स मूवी स्टूडियो ने उन्हें खलनायक गेलर्ट ग्रिंडेलवाल्ड के रूप में अपनी भूमिका छोड़ने के लिए कहा था।
हॉलीवुड एक्टर जॉनी डेप (Johnny Depp) ने शुक्रवार को फैंटास्टिक के खिलाफ ब्रिटेन में एक मानहानि का मुकदमा हारने के बाद फैंटास्टिक बीस्ट्स फिल्म फ्रेंचाइजी से इस्तीफा दे दिया। हॉलीवुड स्टार ने एक बयान जारी करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। उन्होंने कहा कि एटी एंड टी इंक के वार्नर ब्रदर्स मूवी स्टूडियो ने उन्हें खलनायक गेलर्ट ग्रिंडेलवाल्ड के रूप में अपनी भूमिका छोड़ने के लिए कहा था। उन्होंने कहा कि उन्होंने "उस अनुरोध का सम्मान किया था" फिल्म स्टूडियो वार्नर ब्रदर्स ने डेप के जाने की पुष्टि की और कहा कि उनकी भूमिका फिर से बन जाएगी।
इसे भी पढ़ें: क्रिसमस पर रिलीज नहीं होगी रणवीर सिंह की फिल्म 83, जानें नयी तारीख
फिल्म से वार्नर ब्रदर्स द्वारा इस्तीफा देने के लिए कहा
मेकर्स द्वारा फैंटास्टिक बीस्ट्स फिल्मों में गेलर्ट ग्रिंडलवल्ड के रूप में अपनी भूमिका से इस्तीफा देने के लिए कहे जाने के बाद, जॉनी डेप ने इंस्टाग्राम पर एक बयान जारी किया। बयान में, उन्होंने लिखा, "हाल की घटनाओं पर प्रकाश डालते हुए- मैं संक्षिप्त बयान देना चाहूंगा। सबसे पहले, मैं हर किसी को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे उनके समर्थन के रूप में वफादारी के साथ उपहार दिया है। मैं विनम्र हो गया हूं और आगे बढ़ गया हूं। दूसरी बात, मैं आपको बताना चाहता हूं कि मुझे वार्नर ब्रदर्स द्वारा इस्तीफा देने के लिए कहा गया है, जो शानदार जानवरों में ग्रिंडेलवल्ड के रूप में मेरी भूमिका से है और मैं उनका सम्मान करता हूं और इसके लिए सहमत हूं।
इसे भी पढ़ें: कोरोना वारियर्स के सम्मान में महाराष्ट्र के राजभवन में कार्यक्रम, अली फज़ल भी हुए शामिल
ब्रिटेन में अदालत में अपनी लड़ाई जारी रखूंगी
अभिनेता ने कहा, "अंत में, मैं यह कहना चाहता हूं। ब्रिटेन में अदालत के असली फैसले से सच्चाई बताने के लिए मेरी लड़ाई नहीं बदलेगी और मैं पुष्टि करता हूं कि मैं अपील करने की योजना बना रहा हूं। मेरा संकल्प मजबूत है और मैं यह साबित करने का इरादा रखता हूं। मेरे ऊपर लगे आरोप झूठे हैं। मेरे जीवन और करियर को इस समय तक परिभाषित नहीं किया जाएगा।"
View this post on Instagram
Related Topics
जॉनी डेप फैंटास्टिक फैंटास्टिक बीस्ट्स फिल्म फ्रेंचाइजी वार्नर ब्रदर्स गेलर्ट ग्रिंडेलवाल्ड johnny depp johnny depp films johnny depp case johnny depp ex-wife johnny depp wife johnny depp grindelwald johnny depp fantastic beasts fantastic beasts and where to find them fantastic beasts films amber heard hollywoodहॉलीवुड स्टार रसेल ब्रांड ने अली फजल के लिए दिया एक खूबसूरत संदेश
- रेनू तिवारी
- जनवरी 14, 2021 14:17
- Like
पिछले एक साल से डेथ ऑन द नाइल के कलाकारों के बीच की मुलाकात स्थगित की जा रही है, लेकिन अली फ़ज़ल अपने सह-कलाकारों के संपर्क में बने रहे है।
प्रेस विज्ञप्ति अली फज़ल पीआर टीम। पिछले एक साल से डेथ ऑन द नाइल के कलाकारों के बीच की मुलाकात स्थगित की जा रही है, लेकिन अली फ़ज़ल अपने सह-कलाकारों के संपर्क में बने रहे है। केनेथ ब्रानघ डायरेक्टोरियल डेथ ऑन द नाइल को अक्टूबर 2020 में स्क्रीन पे रिलीज़ होने की उम्मीद थी, लेकिन अब सितंबर 2021 में यह फिल्म रिलीज़ होगी।
इसे भी पढ़ें: परिणीति की फिल्म The Girl On The Train का टीजर रिलीज, प्रियंका चोपड़ा ने की तारीफ
एक अख़बार के साथ बातचीत में, फ़ज़ल ने अपने सह-कलाकार रसेल ब्रांड के बारे में बात की, जिसने उन्हें लॉकडाउन के महीनों के दौरान महसूस किया था। इस खबर को पढ़कर ब्रांड ट्विटर पर लिखा, "अली फज़ल एक शानदार व्यक्ति है और जबरदस्त अभिनेता है। फिल्म में सबसे बेहतरीन उनकी मूंछें थी।"
इसे भी पढ़ें: बहन ने शेयर किया सुशांत सिंह राजपूत नोट, अपने हाथों से लिखा जीवन का असल खेल
इसी नाम से अगाथा क्रिस्टी की किताब पर आधारित, फिल्म केनेथ ब्रनघ की आखिरी फिल्म अगाथा क्रिस्टी की किताब पर आधारित - मर्डर ऑन द ओरिएंट एक्सप्रेस का एक्सटेंशन है। इस फिल्म में गैल गैडोट, एम्मा मैके, लेटिटिया राइट, एनेट बिंग के साथ केनेथ ब्रानघ ने हरक्यूल पोयरोट की भूमिका निभाई है।
View this post on Instagram
अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म समारोह में सत्यजीत रे को दी जायेगी श्रद्धांजलि
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- जनवरी 13, 2021 17:59
- Like
अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म समारोह में सत्यजीत रे को श्रद्धांजलि दी जायेगी।इस समारोह के पैनोरमा खंड में तुषार हीरानंदानी की निर्देशित फिल्म ‘सांढ की आंख’ पहली फिल्म होगी। उसमें तापसू पन्नू और भूमि पेडनेकर ने अभिनय किया है। इस 51 वें फिल्म समारोह में विभिन्न खंडों में 224 फिल्में दिखायीं जाएंगी।
नयी दिल्ली। इक्यावनवें अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म समारोह (आईएफएफआई)में महान फिल्मकार सत्यजीत रे की पांच प्रमुख फिल्मों का प्रदर्शन करके उनके योगदान को याद किया जाएगा। हर वर्ष 20-28 नवंबर के दौरान गोवा में होने वाला यह समारोह पिछले साल कोरोना वायरस महामारी के चलते स्थगित कर दिया गया था जो अब 16-24 जनवरी के दौरान होगा। रे को श्रदांजलि के तौर पर इस समारोह में उनकी ‘पाथेर पांचाली’, ‘चारूलता, ‘सोनार केल्ला’ , पहली हिंदी फिल्म ‘शतरंज के खिलाड़ी’ और ‘घरे बैरे’ प्रदर्शित की जाएगी।
इसे भी पढ़ें: बहन ने शेयर किया सुशांत सिंह राजपूत नोट, अपने हाथों से लिखा जीवन का असल खेल
इस समारोह के पैनोरमा खंड में तुषार हीरानंदानी की निर्देशित फिल्म ‘सांढ की आंख’ पहली फिल्म होगी। उसमें तापसू पन्नू और भूमि पेडनेकर ने अभिनय किया है। इस 51 वें फिल्म समारोह में विभिन्न खंडों में 224 फिल्में दिखायीं जाएंगी। यह समारोह कोरोना वायरस महामारी के चलते हाइब्रिड प्रारूप में होगा। इस साल बांग्लादेश मुख्य केंद्र देश हैं और वहां की चार फिल्में दिखायी जाएंगी।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।भारत में जन्मे प्रसिद्ध पाकिस्तानी उर्दू शायर नसीर तुराबी का निधन
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- जनवरी 11, 2021 18:00
- Like
भारत में जन्मे प्रसिद्ध पाकिस्तानी उर्दू शायर और लेखक नसीर तुराबी का दिल का दौरा पड़ने से कराची में निधन हो गया। वह 75 साल के थे। डॉन अखबार ने सोमवार को खबर प्रकाशित करते हुए जानकारी दी कि हैदराबाद डेक्कन में 15 जून, 1945 को जन्मे तुराबी के परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं।
कराची। भारत में जन्मे प्रसिद्ध पाकिस्तानी उर्दू शायर और लेखक नसीर तुराबी का दिल का दौरा पड़ने से कराची में निधन हो गया। वह 75 साल के थे। डॉन अखबार ने सोमवार को खबर प्रकाशित करते हुए जानकारी दी कि हैदराबाद डेक्कन में 15 जून, 1945 को जन्मे तुराबी के परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं।
इसे भी पढ़ें: विधु विनोद चोपड़ा ने अपनी जिंदगी और सिनेमा के सफर पर लिखी किताब
अखबार के मुताबिक रविवार शाम यहां दिल का दौरा पड़ने से उनका इंतकाल हो गया। तुराबी को सोमवार को वादी-ए-हुसैन कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किया गया। उनके पिता अल्लामा रशीद तुराबी जानेमाने धार्मिक विद्वान थे जो 1947 में विभाजन के बाद पाकिस्तान आकर कराची में बस गये थे।
इसे भी पढ़ें: राजद्रोह मामले में कंगना रनौत को बड़ी राहत, कोर्ट ने 25 जनवरी तक कार्रवाई टाली
नसीर तुराबी ने 1962 में कराची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए की डिग्री प्राप्त की थी। उनकी प्रसिद्ध रचनाओं में गजल ‘वो हमसफर था’ का नाम भी लिया जाता है जिसे बाद में 2011 में पाकिस्तानी धारावाहिक हमसफर के संगीत के तौर पर इस्तेमाल किया गया।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।लेटेस्ट अपडेट
लेटेस्ट वीडियो
सब्सक्राइब न्यूज़लेटर
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept