Avengers फिल्म लिखने वाले जॉस व्हीडॉन की टिप्पणी अनुचित: ज़ाक पेन्न

Joss Whedon''s comment on ''Avengers'' script inappropriate, says Zak Penn
[email protected] । May 9 2018 4:51PM

‘एवेंजर्स’ फिल्म की पटकथा लिखने संबंधी जॉस व्हीडॉन की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए हॉलीवुड के पटकथा लेखक ज़ाक पेन्न ने कहा कि फिल्मकार को अपनी राय रखने का अधिकार है लेकिन वे ‘गलत’ हैं।

नयी दिल्ली। ‘एवेंजर्स’ फिल्म की पटकथा लिखने संबंधी जॉस व्हीडॉन की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए हॉलीवुड के पटकथा लेखक ज़ाक पेन्न ने कहा कि फिल्मकार को अपनी राय रखने का अधिकार है लेकिन वे ‘गलत’ हैं। ‘एवेंजर्स’ फिल्म की पहली दो कड़ियों का निर्देशन करने वाले व्हीडॉन ने हाल में कहा था कि उन्होंने ‘ एवेंजर्स ’ की कहानी खुद अकेले लिखी थी लेकिन उन्हें पेन्न के साथ श्रेय साझा करना पड़ा।

लॉस एंजिलिस से फोन पर पीटीआई  दिए साक्षात्कार में पेन्न ने कहा, ‘व्हीडॉन को अपनी राय रखने का हक है लेकिन वह गलत हैं। मुझे उनका बयान थोड़ा अनुचित लगा।’ उन्होंने कहा कि मैंने एवेंजर्स के एक प्रारूप पर चार साल तक काम किया और वह आए तथा इसे फिर से लिखा। यह इस तरह से नहीं है कि मैंने एक कहानी लिखी और उन्हें दी।

उन्होंने उसे एक किनारे कर दिया। चीज़ें इस तरह से काम नहीं करती हैं। अगर आप मुझसे पूछें तो उन्हें इस बारे में सार्वजनिक तौर पर बात नहीं करनी चाहिए थी। पेन्न ने ‘एक्स 2’, ‘एक्स मैन: द लास्ट स्टैंड’, ‘द इंक्रेडिबल हुल्क’ और स्टीवन स्पिलबर्ग की ‘रेडी प्लेयर बन’ जैसी फिल्मों की पटकथा लिखी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़