मारिया कैरी के हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम स्टार से छेड़छाड़

[email protected] । Jan 11 2017 4:00PM

गायिका मारिया कैरी के हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम स्टार से छेड़छाड़ की गई है। ‘ई ऑनलाइन’ की खबर के अनुसार, ‘हालीवुड चेंबर ऑफ कॉमर्स’ ने बताया कि 46 वर्षीय गायिका के हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम स्टार के साथ छेड़छाड़ की गई है।

लॉस एंजिलिस। गायिका मारिया कैरी के हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम स्टार से छेड़छाड़ की गई है। ‘ई ऑनलाइन’ की खबर के अनुसार, ‘हालीवुड चेंबर ऑफ कॉमर्स’ ने बताया कि 46 वर्षीय गायिका के हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम स्टार के साथ छेड़छाड़ की गई है। अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की कि ‘ऑलवेज बी माय बेबी’ की गायिका के नाम के आगे एक स्याही के मार्कर या पेन से एक प्रश्न चिन्ह बना दिया गया है।

नव वर्ष की रात तकनीकी खामी के कारण कैरी की प्रस्तुति खराब हो गई थी संभवत: यह कृत्य उसकी प्रतिक्रिया में ही किया गया है। मंगलवार सुबह एक बार फिर उस स्टार को ठीक कर दिया गया जिसमें करीब 1,500 अमेरिकी डॉलर का खर्च आया। लॉस एंजिलिस पुलिस विभाग आरोपी की तलाश कर रहा है क्योंकि ऐसे कृत्य को यहां एक बड़ा अपराध माना जाता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़