निर्देशन के क्षेत्र में हाथ आजमाना चाहते हैं मार्क वाह्लबर्ग

MARK WAHLBERG WANTS TO ''BEAT THE CRAP'' OUT OF ONE DIRECTION

अभिनेता ने कहा कि यह फिल्म एक सच्ची कहानी पर आधारित होगी और उन्होंने निर्देशक पीटर बर्ग के साथ इसकी पटकथा साझा की है जिन्होंने इस फिल्म को लेकर रुचि दिखाई है।

लॉस एंजिलिस। अमेरिकी अभिनेता मार्क वाह्लबर्ग ने कहा कि वह अगले साल निर्देशन के क्षेत्र में हाथ आजमा सकते हैं। अभिनेता ने कहा कि यह फिल्म एक सच्ची कहानी पर आधारित होगी और उन्होंने निर्देशक पीटर बर्ग के साथ इसकी पटकथा साझा की है जिन्होंने इस फिल्म को लेकर रुचि दिखाई है।

वाह्लबर्ग ने ‘कोलाइडर’ से कहा, ‘‘यह अगले साल हो सकता है या अब से पांच साल बाद, कौन जानता है? लेकिन इस बार शायद यह अगले साल होगा। मेरे पास एक खास प्रोजेक्ट है। यह एक सच्ची कहानी है।'

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़