Oscars 2020: कोबे ब्रायंट के बाद ऑस्कर जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी बनें Matthew Cherry

matthew-cherry-becomes-second-player-to-win-oscars-after-kobe-bryant
[email protected] । Feb 10 2020 3:22PM

पूर्व खिलाड़ी एवं निर्देशक मैथ्यू ए. चेरी एनिमेटेड फिल्म ‘हेयर लव’ के लिये ऑस्कर जीत दिवंगत बास्केटबॉल स्टार कोबे ब्रायंट के बाद अकादमी पुरस्कार (Oscars 2020) हासिल करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।

 लॉस एंजिलिस। पूर्व खिलाड़ी एवं निर्देशक मैथ्यू ए. चेरी एनिमेटेड फिल्म ‘हेयर लव’ के लिये ऑस्कर जीत दिवंगत बास्केटबॉल स्टार कोबे ब्रायंट के बाद अकादमी पुरस्कार (Oscars 2020) हासिल करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। ‘एनएफएल’ के 41 वर्षीय ब्रायंट की 26 जनवरी को लॉस एंजिलिस के पास एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई थी। ब्रायंट ने 2018 में एनिमेटेड लघु फिल्म ‘डियर बास्केटबॉल’ के लिये अकादमी पुरस्कार जीता था।

इसे भी पढ़ें: कश्मीरी पंडितों पर बनी फिल्म शिकारा पर लोगों का आया ऐसा रिएक्शन

चेरी की ‘हेयर लव’ एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जिसे पहली बार अपनी बेटी के बाल बनाने हैं। इस बार ऑस्कर नामांकन पाने वाले चुनिंदा अश्वेत कलाकारों में शामिल चेरी ने कहा कि फिल्म इसलिये बनाई गई क्योंकि टीम एनिमेशन में अधिक प्रतिनिधित्व चाहती थी।

इसे भी पढ़ें: ऐक्टिंग से पहले ये अभिनेत्री बनना चाहती थीं पत्रकार

उन्होंने पुरस्कार लेने के बाद मंच पर ‘क्राउन कानून’ का भी उल्लेख किया जो केश विन्यास और बालों की बनावट के आधार पर हर तरह के भेदभाव का विरोध करता है। इस दौरान उन्होंने ब्रायंट को याद कर अपना पुरस्कार उन्हें समर्पित भी किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़