नेटफ्लिक्स ने खशोगी हत्या पर सऊदी पर कटाक्ष करने वाले एपिसोड को हटाया

netflix-removed-the-episode-of-the-sighting-in-saudi-on-khashoggi-murder
[email protected] । Jan 2 2019 5:16PM

‘पैट्रिऑट एक्ट विद हसन मिन्हाज’ के एक एपिसोड में इस्तांबुल स्थित सऊदी वाणिज्य दूतावास में पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या को लेकर सऊदी अरब की कड़ी आलोचना की गई थी।

वाशिंगटन। नेटफ्लिक्स ने मंगलवार को जानकारी दी कि उसने एक व्यंग्यात्मक कॉमेडी शो के उस एपिसोड को हटा दिया है जिसमें सऊदी अरब की आलोचना की गई थी। सऊदी के कई अधिकारियों ने इसकी शिकायत की थी।

इसे भी पढ़ें- एंजेलिना जोली ने राजनीति में आने की अटकलों को दी हवा

इस कदम के बाद ऑनलाइन स्वतंत्रता को लेकर एक नया सवाल खड़ा हो गया है। ‘पैट्रिऑट एक्ट विद हसन मिन्हाज’ के एक एपिसोड में इस्तांबुल स्थित सऊदी वाणिज्य दूतावास में पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या को लेकर सऊदी अरब की कड़ी आलोचना की गई थी।

इसे भी पढ़ें- क्रिस हेम्सवर्थ ने NETLFIX फिल्म ढाका की भारत में शूटिंग पूरी की

इसमें विशेष तौर पर वली अहद मोहम्मद बिन सलमान की निंदा की थी। साथ ही यमन में सऊदी के नेतृत्व वाले सैन्य अभियान को भी निशाना बनाया गया था। नेटफ्लिक्स की प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘हम विश्वस्तर पर कलाकार की स्वतंत्रता का समर्थन करते हैं और सऊदी अरब से वैध कानूनी अनुरोध मिलने के बाद इस एपिसोड को हटाया गया है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़