ऑस्कर विजेता ‘एक्जॉर्सिस्ट’ लेखक पीटर ब्लाट्टी का निधन
[email protected] । Jan 14 2017 11:41AM
उपन्यास ‘द एक्जॉर्सिस्ट’ के लेखक और उसपर आधारित ऑस्कर जीतने वाली फिल्म के लेखक पीटर ब्लाट्टी का निधन हो गया। 89 वर्षीय लेखक के निधन की घोषणा हुई है।
लॉस एंजिलिस। उपन्यास ‘द एक्जॉर्सिस्ट’ के लेखक और उसपर आधारित ऑस्कर जीतने वाली फिल्म के लेखक पीटर ब्लाट्टी का निधन हो गया। 89 वर्षीय लेखक के निधन की घोषणा आज हुई है। ब्लाट्टी ने कई किताबें लिखीं हैं, लेकिन 1971 में लिखा उनका उपन्यास सबसे बेहतरीन है। यह 12 साल की एक बच्ची की कहानी है जिसका व्यवहार देखकर पुजारी इस निष्कर्ष पर पहुंचता है कि उसपर कोई शैतान हावी है।
उपन्यास की आलोचकों ने कटु आलोचना की थी, लेकिन इसकी 1.3 करोड़ प्रतियां बिकीं और यह 17 सप्ताह तक न्यूयॉर्क टाइम्स के टॉप सेलर की सूची में रही।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़