पाकिस्तानी सोशल मीडिया स्टार कांदिल बलूच के हत्यारे भाई को उम्रकैद की सजा

pakistani-social-media-star-kandil-baloch-s-killer-brother-sentenced-to-life-imprisonment
[email protected] । Sep 27 2019 2:42PM

अदालत ने कांदिल के भाई मोहम्मद वसीम को उम्रकैद की सजा सुनाई जबकि उसके एक अन्य भाई असलम शाहीन, एक अन्य संबंधी हक नवाज और मौलवी अब्दुल कावी समेत अन्य सभी संदिग्धों को बरी कर दिया। इस मामले में कुल 35 गवाहों ने अपने बयान दर्ज करवाए।

लाहौर। पाकिस्तान की सोशल मीडिया स्टार कांदिल बलूच की हत्या करने के मामले में शुक्रवार को एक अदालत ने उसके भाई को उम्रकैद की सजा सुनाई है। फौजिया अजीम उर्फ कांदिल की 15 जुलाई 2016 को पंजाब प्रांत के मुल्तान में उसके घर में हत्या कर दी गई थी। मुल्तान की सत्र अदालत में न्यायाधीश इमरान शफी ने बलूच के माता-पिता और सभी संदिग्धों की मौजूदगी में अपना फैसला सुनाया।

इसे भी पढ़ें: हॉलीवुड में अपना गहरा प्रभाव छोड़ने वाले टॉम हैंक्स को किया जाएगा इस पुरस्कार से सम्मानित

अदालत ने कांदिल के भाई मोहम्मद वसीम को उम्रकैद की सजा सुनाई जबकि उसके एक अन्य भाई असलम शाहीन, एक अन्य संबंधी हक नवाज और मौलवी अब्दुल कावी समेत अन्य सभी संदिग्धों को बरी कर दिया। इस मामले में कुल 35 गवाहों ने अपने बयान दर्ज करवाए।

इसे भी पढ़ें: पुरानी शराब की तरह है ये अमेरिकन सिटकॉम, क्रेजी F.R.I.E.N.D.S ने पूरे किए 25 साल

बलूच के भाई वसीम ने गुनाह कबूल कर लिया था और कहा था कि उसकी बहन ने सोशल मीडिया पर अपने बयानों और वीडियो से परिवार की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाई। पिछले महीने बलूच के माता-पिता ने अपने बेटों को माफी देते हुए उन्हें रिहा करने की मांग की थी। अदालत ने उनकी अपील ठुकरा दी थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़