ट्रांसजेंडर के लिए तब तक लड़ूंगी जब तक उनपर अत्याचार होना बंद नही होगा: पेट्रीसिया
एलेक्सिस का 2016 में 47 साल की उम्र में निधन हो गया था। अर्क्वेट ने कहा कि मैं अपने जीवन के हर दिन शोक में हूँ। एलेक्सिस और मैं अपना बाकी जीवन आपके लिए लड़ूंगी, जब तक कि हम दुनिया को बदल नहीं देते ताकि ट्रांसजेडरों पर कोई अत्याचार न हो।
लॉस एंजिलिस। अभिनेत्री पेट्रीसिया अर्क्वेट ने एमी अवॉर्ड्स में हुलु की वेब सीरीज ‘‘द एक्ट’’ में अपने प्रदर्शन के लिए उत्कृष्ट सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार जीता। अभिनेत्री ने अपने अभिवादन भाषण में अपनी बहन व ट्रांसजेंडर अभिनेत्री एलेक्सिस अर्क्वेट को याद करते हुए ट्रांसजेंडर लोगों के लिए समान अधिकारों की वकालत की।
"I'm in mourning every day of my life." #TheAct's Patricia Arquette (@PattyArquette) talks about the passing of her sister Alexis Arquette and the persecution of trans people during her acceptance speech for lead actress in a limited series https://t.co/WmT1Fmyol4 #Emmys pic.twitter.com/E1iMULV5QV
— Hollywood Reporter (@THR) September 23, 2019
एलेक्सिस का 2016 में 47 साल की उम्र में निधन हो गया था। अर्क्वेट ने कहा कि मैं अपने जीवन के हर दिन शोक में हूँ। एलेक्सिस और मैं अपना बाकी जीवन आपके लिए लड़ूंगी, जब तक कि हम दुनिया को बदल नहीं देते ताकि ट्रांसजेडरों पर कोई अत्याचार न हो।
इसे भी पढ़ें: जेम्स बॉन्ड 25वीं सीरीज फिल्म ''नो टाइम टू डाई'' का मोशन पोस्टर रिलीज
51 वर्षीय अभिनेत्री ने ट्रांसजेंडरों का उत्पीड़न न करने और उनके लिए और नौकरियों के अवसर की अपील की। उन्होंने कहा कि वे इंसान हैं। उन्हें नौकरी दें। उनके प्रति जो पूर्वाग्रह हम हर जगह देखते हैं, हमें उनको छोड़ना चाहिए।
अन्य न्यूज़