योग्यता पर सवाल खड़ा करने से ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार से नाराज हो गयी थीं प्रियंका चोपड़ा

Priyanka Chopra

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस ने कहा कि वह आमतौर पर लोगों की राय से व्यथित नहीं होतीं लेकिन जब एक ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार ने पिछले साल ऑस्कर नामांकन की घोषणा के लिए उनकी योग्यता पर सवाल उठाये थे तो वह परेशान हो गयी थीं।

मुंबई। अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस ने कहा कि वह आमतौर पर लोगों की राय से व्यथित नहीं होतीं लेकिन जब एक ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार ने पिछले साल ऑस्कर नामांकन की घोषणा के लिए उनकी योग्यता पर सवाल उठाये थे तो वह परेशान हो गयी थीं। ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार ने पिछले साल मार्च में ट्वीट किया था कि 39 साल की अभिनेत्री और उनके संगीतकार पति निक जोनस को 93वें एकेडमी अवार्ड्स के नामांकन की घोषणा के लिए क्यों चुना गया है। तब प्रियंका ने पत्रकार को तीखा जवाब देते हुए एक वीडियो साझा किया था जिसमें करीब दो दशक के उनके कॅरियर की 60 से अधिक फिल्मों में उनके अभिनय का हवाला दिया गया।

इसे भी पढ़ें: अक्षय कुमार कैटरीना कैफ की फिल्म सूर्यवंशी को गुजरात के सिनेमाघरों में फिर से रिलीज

इनमें उन्होंने ‘मैरीकॉम’, ‘7 खून माफ’, ‘बाजीराव मस्तानी’, एबीसी की सीरीज ‘क्वांटिको’ के साथ कलाकार के तौर पर अपने पहले अंतरराष्ट्रीय काम ‘बेवाच’ तक का जिक्र किया। अभिनेत्री ने अब वैनिटी फेयर को हाल में दिये एक साक्षात्कार में इस बात का उल्लेख किया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं आमतौर पर परेशान नहीं होती लेकिन उस समय पूरी तरह तंग आ गयी थी।’’ उन्होंने कहा कि उन्हें जब भी कुछ ठीक नहीं लगता तो अपने परिवार के साथ रहती हैं और लोगों की राय से उन पर फर्क नहीं पड़ता। प्रिंयका ने कहा, ‘‘मुझे लोगों की राय का इंतजार नहीं होता। मुझे मेरे काम से मतलब होता है। मेरा काम यह सुनिश्चित करना है कि जब कोई मुझे देखे तो उन्हें मेरा काम पसंद आये।’’

इसे भी पढ़ें: दिल्ली समेत यूपी हरियाणा के एनसीआर के शहरों में भी लागू हुई नई पाबंदियां, यहां पढ़ें ताजा गाइडलाइन

ताजा कामकाज के लिहाज से देखें तो उन्हें हाल में हॉलीवुड फिल्म ‘द मैट्रिक्स रेजरेक्शन’ में देखा गया था जिसे दिसंबर में दुनियाभर में सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। उनकी आने वाली फिल्मों में जिम स्ट्रॉस निर्देशित ‘टेक्स्ट फॉर यू’ और अमेजन की थ्रिलर सीरीज ‘सिटडेल’ हैं। वह अपने पति के साथ ‘संगीत’ नामक फिल्म भी बना रही हैं जिसकी पटकथा अभी तैयार नहीं है। वह ओशो रजनीश की पूर्व सहयोगी मा आनंद शीला के जीवन पर एक फिल्म अमेजन स्टूडियोज के साथ बनाएंगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़