खुद को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित करने के बाद रैपर कान्ये वेस्ट ने की अपनी पहली कैम्पेन रैली

Rapper Kanye West

रैपर कान्ये वेस्ट ने रैली में हैरिएट टबमैन की आलोचना की। वेस्ट ने दक्षिण कैरोलिना के नार्थ चार्ल्सटन में भीड़ के सामने लंबे भाषण में गर्भपात, धर्म, अंतरराष्ट्रीय व्यापार और लाइसेंस संबंधी सौदों का जिक्र किया। वेस्ट ने टबमैन की आलोचना करते हुए कहा, ‘‘उन्होंने दास बनाए गए लोगों को वास्तव में कभी आजाद नहीं कराया'।

कोलंबिया (अमेरिका)। रैपर कान्ये वेस्ट ने स्वयं को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित करने के बाद अपने पहले कार्यक्रम में दासता के विरुद्ध लड़ने वाली हैरिएट टबमैन की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने ‘‘दास बनाए गए लोगों को वास्तव में कभी आजाद नहीं कराया और उनसे केवल अन्य श्वेत लोगों के लिए काम कराया।’’ वेस्ट की इस टिप्पणी का भीड़ में मौजूद कुछ लोगों ने विरोध किया। वेस्ट ने दक्षिण कैरोलिना के नार्थ चार्ल्सटन में भीड़ के सामने लंबे भाषण में गर्भपात, धर्म, अंतरराष्ट्रीय व्यापार और लाइसेंस संबंधी सौदों का जिक्र किया। वेस्ट ने टबमैन की आलोचना करते हुए कहा, ‘‘उन्होंने दास बनाए गए लोगों को वास्तव में कभी आजाद नहीं कराया और उनसे केवल अन्य श्वेत लोगों के लिए काम कराया।’’ टबमैन 19वीं सदी के अमेरिका की सबसे सम्मानित हस्तियों में शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: एक्टर Noah Centineo मोस्ट अवेटिड मूवी Black Adam में Dwayne Johnson संग हुए शामिल

दासता के चंगुल से बचने वाली अफ्रीकी-अमेरिकी महिला ने दास बनाए गए काले पुरुषों एवं महिलाओं को आजाद होने में उनकी मदद की। वह बाद में महिलाओं के मताधिकार की समर्थक बन गई थीं। वेस्ट ने कहा कि गर्भपात को वैध बनाया जाना चाहिए, लेकिन संघर्ष कर रही मांओं को वित्तीय मदद देकर उन्हें गर्भपात करने के लिए हतोत्साहित किया जा सकता है। रिएल्टी टीवी सितारा किम करदाशियां वेस्ट के पति कान्ये वेस्ट अपने भाषण के दौरान अपनी मां के बारे में बात करते समय एक समय भावुक हो गए। उनका मां का 2007 में प्लास्टिक सर्जरी के बाद जटिलताओं के कारण निधन हो गया था। वेस्ट ने चार जुलाई को अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़