स्नेपचैट के विवादित विज्ञापन पर रिहाना ने कहा: शर्म आनी चाहिए...

Rihanna criticizes Snapchat for ad referencing domestic violence
[email protected] । Mar 16 2018 3:43PM

गायिका रिहाना ने स्नेपचैट एप के उस विज्ञापन की कड़ी आलोचना की है जिसमें वर्ष 2009 में क्रिस ब्राउन के उनके साथ किए उत्पीड़न का हवाला देते हुए घरेलू हिंसा को बढ़ावा दिया गया है।

लॉस एंजिलिस। गायिका रिहाना ने स्नेपचैट एप के उस विज्ञापन की कड़ी आलोचना की है जिसमें वर्ष 2009 में क्रिस ब्राउन के उनके साथ किए उत्पीड़न का हवाला देते हुए घरेलू हिंसा को बढ़ावा दिया गया है। विज्ञापन एक मोबाइल गेम‘‘ वुड यू रेदर?’’ के प्रचार के लिए बनाया गया है जिसमें वह उपयोगकर्ताओं से पूछता है कि वह रिहाना या क्रिस ब्राउन में से किस कलाकार को मारना चाहेंगे। विज्ञापन की टेगलाइन में कहा गया, ‘‘रिहाना को थप्पड़ या क्रिस ब्राउन को मुक्का।’’ वर्ष 2009 में क्रिस ब्राउन को रिहाना के साथ मार पीट करने का दोषी पाया गया था। गायिका ने इंस्टाग्राम पर विज्ञापन के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा, ‘‘यह पता लगाने की कोशिश कर रही हूं कि इस पूरी गंदगी का कारण क्या हो सकता है।’’

उन्होंने लिखा, ‘‘अब स्नेपचैट.... तुम्हें पता है कि तुम मेरी पसंदीदा एप नहीं हो। लेकिन मैं यह पता लगाने की कोशिश कर रही हूं कि आखिर इस गंदगी का क्या मतलब हो सकता है। मैं इसे एक चूक कहना चाहूंगी पर मुझे पता है कि तुम बेवकूफ नहीं हो। आप ऐसा कुछ बनाने( एनिमेट) के लिए पैसे देते हैं जो कि जानबूझकर घरेलू हिंसा पीड़ितों को शर्मिंदा करें और उनका मजाक बनाए।’’ गायिका के नाराजगी जाहिर करने से कुछ दिन पहले ही स्नेपचैट ने चारों तरफ से कड़ी आलोचना का सामना करने के बाद सार्वजनिक तौर पर माफी मांगते हुए विज्ञापन हटा दिया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़