‘द साउंड ऑफ म्यूजिक’ की अभिनेत्री हीदर मेंजीस यूरिच का निधन
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Dec 26 2017 11:42AM
अभिनेत्री हीदर मेंज़ीस यूरिच का 68 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उन्हें 1965 में आई ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित फिल्म ‘द साउंड ऑफ म्यूजिक’ में लुइसा वोन ट्रेप की भूमिका से पहचान मिली थी।
लॉस एंजिलिस। अभिनेत्री हीदर मेंज़ीस यूरिच का 68 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उन्हें 1965 में आई ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित फिल्म ‘द साउंड ऑफ म्यूजिक’ में लुइसा वोन ट्रेप की भूमिका से पहचान मिली थी। हीदर के बेटे रेयान यूरिच ने वेराइटी को बताया कि हीदर को हाल ही में मस्तिष्क कैंसर होने का पता चला था। उन्होंने परिवार के सदस्यों के बीच अंतिम श्वांस ली।
‘द साउंड एंड म्यूजिक’ के संगीतकार रिचर्ड रेजर और ऑस्कर हैमर्स्टीन का प्रतिनिधित्व करने वाले रोजर एंड हैमर्स्टीन ने हीदर की मृत्यु पर शोक जताते हुए उन्हें परिवार का सदस्य बताया। हीदर का जन्म टोरंटो में वर्ष 1949 में हुआ था। वह 13 वर्ष की उम्र में ‘माई थ्री संस’ नाम के टीवी धारावाहिक में दिखी थीं। उन्होंने फिल्म निर्माता रॉबर्ट यूरिच से विवाह किया था।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़