बच्चों की पिक्चर बुक के रूप में प्रकाशित होगी बीटल्स की All you need is love
[email protected] । Jul 20 2018 5:06PM
जॉन लेनन और पॉल मैक्कार्टनी के लिखे दो गीतों को बच्चों की एक पिक्चर बुक का रूप दिया जाएगा। साइमन एंड शस्टर चिल्ड्रेंस पब्लिशिंग ने इस तरह की दो किताबों का प्रकाशन करने की घोषणा की है।
लॉस एंजिलिस। जॉन लेनन और पॉल मैक्कार्टनी के लिखे दो गीतों को बच्चों की एक पिक्चर बुक का रूप दिया जाएगा। साइमन एंड शस्टर चिल्ड्रेंस पब्लिशिंग ने इस तरह की दो किताबों का प्रकाशन करने की घोषणा की है। बीटल्स का हिट गीत ‘ ऑल यू नीड इज लव ’ से श्रृंखला की शुरूआत की जाएगी और किताब में मार्क रोजेनथल द्वारा बनायी गयी तस्वीरें शामिल की जाएंगी।
यह किताब अगले साल जनवरी में आएगी। प्रकाशन समूह की उपाध्यक्ष वलेरी गारफील्ड ने एक बयान में कहा, ‘‘ यह सदाबहार गीत इस समय कहीं ज्यादा प्रासंगिक है। हमें लगता है कि उम्मीद के बारे में लिखी गयीं किताबें हमेशा पसंद की जाती हैं और जॉन लेनन एवं पॉल मैक्कार्टनी ने जो गाने लिखे हैं वे अभिभावकों एवं बच्चों के मन में गूंजते हैं जो दुनिया को उम्मीद तथा प्यार की नजर से देखना चाहते हैं।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़