फैशन जगत में मैं काफी सीधी साधी थी: विक्टोरिया

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 16, 2017 3:44PM
फैशन डिजाइनर विक्टोरिया बेकहम ने कहा है कि जब उन्होंने फैशन जगत में अपने करियर की शुरूआत की थी तब उन्हें कम अनुभव था।
लॉस एंजिलिस। फैशन डिजाइनर विक्टोरिया बेकहम ने कहा है कि जब उन्होंने फैशन जगत में अपने करियर की शुरूआत की थी तब उन्हें कम अनुभव था। वोग की खबर के मुताबिक, पिछले नौ सालों में फैशन जगत में एक मुकाम हासिल करने वाली 43 वर्षीय डिजायनर ने बताया कि वह जानती थी कि लोग उन्हें परखेंगे।
वोग फोर्सेज ऑफ फैशन पैनल में विक्टोरिया ने कहा, ‘‘मैं जानती थी कि लोगों की पूर्व अवधारणाएं हैं। मैं स्पाइस गर्ल थी, मेरी शादी एक फुटबॉल खिलाड़ी से हुई थी तो इसलिए मैं जानती थी, लेकिन संभवत: मैं फैशन जगत में जाने वाली एक भोली-भाली लड़की थी।’’ पूर्व गायिका ने बताया कि इससे अनभिज्ञ रहने के कारण उन्हें अज्ञात क्षेत्र में काम करने में उन्हें मदद मिली।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़