ऑस्ट्रेलियाई गोलकीपर की हौसला अफजाई के लिए पहुंचे 27 रिश्तेदार

27 relatives of Australian goalkeeper
ऑस्ट्रेलियाई फुटबॉल टीम के गोलकीपर मैथ्यू रेयान घर से दूर होकर भी घर में ही हैं क्योंकि उनकी और ऑस्ट्रेलियाई टीम की हौसलाअफजाई के लिए उनके परिवार के 27 लोग रूस आए हैं।

सोची। ऑस्ट्रेलियाई फुटबॉल टीम के गोलकीपर मैथ्यू रेयान घर से दूर होकर भी घर में ही हैं क्योंकि उनकी और ऑस्ट्रेलियाई टीम की हौसलाअफजाई के लिए उनके परिवार के 27 लोग रूस आए हैं। रेयान ने सोमवार को पेरू के खिलाफ होने वाले ऑस्ट्रेलिया के अहम आखिरी ग्रुप मैच से पहले कहा, ‘यह पहली बार है जब मैंने अपनी मां और बहन के अलावा अपने परिवार के दूसरे लोगों के यहां आकर मैच देखने की खातिर पैसे खर्च किए हैं।’

उन्होंने कहा कि निश्चत रूप से विश्व कप अकसर नहीं होता। इसलिए मुझे इस तरह का कुछ उनके (परिवार) साथ साझा करने के मौके को लेकर बार बार सोचना नहीं पड़ा। 26 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने कहा, ‘मैंने अपने परिवार के लोगों से पूछा कि क्या उनकी इसमें दिलचस्पी है, क्या वे आ सकेंगे और उनमें से आधे लोगों ने हामी भर दी, लेकिन आधे लोग अब भी घर पर ही हैं। मुझे लगता है कि मेरा खर्च थोड़ा बच गया।’

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़