अंतिम वर्ल्ड कप में मेस्सी का चला जादू, नाइजीरिया को 2-1 से रौंदा

Argentina beat Nigeria 2-1 to reach round of 16
डियगो माराडोना भी खुशी से झूम उठे जब लियोनेल मेस्सी ने अपने कौशल और कलात्मकता का शानदार नमूना पेश करके गोल दागा लेकिन अर्जेंटीना को विश्व कप में नाईजीरिया को हराने के लिये 86वें मिनट तक इंतजार करना पड़ा।

सेंट पीटर्सबर्ग। डियगो माराडोना भी खुशी से झूम उठे जब लियोनेल मेस्सी ने अपने कौशल और कलात्मकता का शानदार नमूना पेश करके गोल दागा लेकिन अर्जेंटीना को विश्व कप में नाईजीरिया को हराने के लिये 86वें मिनट तक इंतजार करना पड़ा। मार्कोस रोजो आखिर में मैच विजेता साबित हुए जिनके गोल से अर्जेंटीना ने ग्रुप डी के करो या मरो वाले मुकाबले में कल रात यहां 2-1 से जीत दर्ज करके अंतिम-16 में जगह बनायी। रोजो ने आखिर जार्ज साम्पाओली की असंगठित लेकिन बेताब दिख रही टीम की विश्व कप में उम्मीदें जीवंत रखी।

लेकिन अर्जेंटीना के इस स्थानापन्न खिलाड़ी के निर्णायक गोल से पहले सेंट पीटर्सबर्ग स्टेडियम में उसके नंबर दस यानि मेस्सी के पांवों का जादू देखने को मिला। उन्होंने 14वें मिनट में गोल करके दिखाया कि आखिर में उन्हें दुनिया का सर्वश्रेष्ठ फुटबालर क्यों कहा जाता है। मैच में अभी रोमांच बाकी था। जेवियर मासचेरेनो की गलती से दूसरे हाफ के शुरू में नाईजीरिया को पेनल्टी मिल गयी जिसे 51वें मिनट में विक्टर मोजेज ने गोल में बदलकर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। इसके बाद अगले 35 मिनट तक लग रहा था कि अर्जेंटीना का सफर यहीं पर थम जाएगा और नाईजीरिया अगले दौर में पहुंच जाएगा।

अर्जेंटीना ने शुरू से आक्रामक तेवर अपनाये और फिर मेस्सी ने गोल दागने में देर नहीं लगायी। उन्होंने इवर बानेगा का पास अपनी बायीं जांघ से नियंत्रित किया और फिर छह कदम आगे जाकर अपने बायें पांव से करारा शॉट जमाकर उसे गोल के हवाले कर दिया। फ्रांसिस उजोहो के पास उनके इस खूबसूरत शॉट का कोई जवाब नहीं था। माराडोना अपनी सीट से उछल पड़े। उन्होंने अपनी छाती पर क्रास का चिन्ह बनाया। लगभग हर अर्जेंटीनी प्रशंसक की यही स्थिति थी क्योंकि उनकी टीम इस मैच में जीत दर्ज करने पर ही आगे बढ़ पाती। अब अर्जेंटीना अंतिम-16 में पहुंच चुका है जहां उसका सामना शनिवार को कजान में फ्रांस से होगा।

मेस्सी इससे पहले आइसलैंड के खिलाफ पेनल्टी चूक गये थे जबकि क्रोएशिया के खिलाफ वह रंग में नहीं दिखे। इससे टीम के ढांचे पर ही सवाल उठाये जाने लगे थे लेकिन फिर भी अर्जेंटीनी प्रशंसकों को मेस्सी पर भरोसा था। यही वजह था कि स्टेडियम में मेस्सी के मास्क और दस नंबर की शर्ट की भरमार थी। मेस्सी ने मैच में न सिर्फ गोल दागा बल्कि अपने पांवों की जादूगरी भी दिखायी। नाईजीरिया के रक्षकों उन्हें घेर रखा था लेकिन उन्होंने कुछ अच्छे मूव बनाये। उनके ऐसे ही एक प्रयास से गोंजालो हिगुएन के पास गेंद पहुंची थी लेकिन वह गोलकीपर को नहीं छका पाये थे।

पहले हाफ में मेस्सी और अर्जेंटीना छाया हुआ था लेकिन दूसरे हाफ के शुरू में कार्नर किक पर मासचेरेनो ने लियोन बेलोगन को बाक्स के अंदर गिरा दिया। नाईजीरिया को पेनल्टी मिली और मोजेज ने स्कोर बराबर कर दिया। जब अर्जेंटीना का सफर समाप्ति की ओर बढ़ रहा था तब मोजो ने गोल किया जिसकी धमक पूरे फुटबाल जगत में सुनाई दी।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़