इंग्लैंड को करनी चाहिए विश्व कप की मेजबानी: फीफा के पूर्व अध्यक्ष

Blatter says England should host World Cup
[email protected] । Jun 21 2018 6:19PM

फीफा के पूर्व अध्यक्ष सेप ब्लाटर ने कहा कि उन्हें लगता है कि विश्व कप का आयोजन इंग्लैंड में कराया जाना चाहिए जब अगली बार टूर्नामेंट की मेजबानी का नंबर यूरोप का होगा।

मास्को। फीफा के पूर्व अध्यक्ष सेप ब्लाटर ने कहा कि उन्हें लगता है कि विश्व कप का आयोजन इंग्लैंड में कराया जाना चाहिए जब अगली बार टूर्नामेंट की मेजबानी का नंबर यूरोप का होगा। ब्लाटर रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन के आमंत्रण पर मैच देखने मास्को पहुंचे हैं जबकि विश्व फुटबाल के प्रमुख पद पर 17 वर्ष के दौरान कथित भ्रष्टाचार के आरोप के कारण उन्हें खेल से प्रतिबंधित कर दिया गया।

ब्लाटर ने कहा कि (फीफा प्रमुख जियानी) इनफैनटिनो के साथ अच्छे संबंध हैं। वह मेरे कुछ मैच देखने जाने से शर्मसार नहीं होंगे। मैंने पुतिन के साथ डिनर किया। आपको रूस को विश्व कप की मेजबानी के लिये बधाई देनी चाहिए और देश के प्रमुख को भी।

उन्होंने कहा, ‘मैं यहां खेल और राजनीति को मिलाने यहां नहीं आया हूं।’ यह पूछने पर कि अगला मेजबान किसे होना चाहिए तो ब्लाटर ने कहा, ‘मैं पहले भी कह चुका हूं कि इस टूर्नामेंट को इंग्लैंड में होना चाहिए।’ इंग्लैंड 2018 टूर्नामेंट के मतदान के लिये बोली लगाने में रूस से हार गया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़