फीफा: रिपोर्टिंग के दौरान Kiss करने पर महिला रिपोर्टर ने व्यक्ति को लगाई फटकार
फीफा विश्व कप 2018 का सफर काफी तेजी से बढ़ रहा है। जाहिर है अब तक के सफर में काफी रोमांचक मुकाबले खेले गए वही मैदान और मैदान के बाहर काफी विवादास्पद मामलें भी सामने आएं।
फीफा विश्व कप 2018 का सफर काफी तेजी से बढ़ रहा है। जाहिर है अब तक के सफर में काफी रोमांचक मुकाबले खेले गए वही मैदान और मैदान के बाहर काफी विवादास्पद मामलें भी सामने आएं। अभी हाल में कुछ दिनों पहले एक टीवी रिपोर्टर के साथ मैदान पर किस करने का मामला सामने आया था। जिसके बाद सोशल मीडिया पर इसके बारे में लोगों ने इसकी काफी आलोचना भी की थी। दरअसल एक बार फिर फीफा विश्व कप 2018 में ठीक ऐसा ही हुआ लेकिन इस बार महिला रिपोर्टर ने बहादुरी दिखाते हुए ना सिर्फ व्यक्ति को रोका बल्कि उसे सबके सामने शर्मिंदा भी किया। जाहिर है ब्राजील की स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट और टीवी ग्लोब के लिए काम करने वाली जूलिया गुईमारईस को एक शख्स ने किस करने की कोशिश की। रूस के येकातेरिनबर्ग में जापान और सेनेगल का मैच चल रहा था। इस समय उन्हें किस करने की कोशिश की गई। जिसका महिला रिपोर्टर ने बेहद ही शानदार तरीके से जवाब दिया।
ब्राजील में इस तरह की कभी नहीं हुई घटना- जूलिया
ब्राजील स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट जूलिया स्टेडियम के बाहर से लाइव रिपोर्टिंग कर रही थी। उसी वक्त एक शख्स आया और जूलिया के गाल पर किस करने की कोशिश करने लगा। जैसे ही वो पास पहुंचा तो जूलिया दूर हट गईं और उसे चिल्लाने लगीं। जूलिया का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जूलिया बोलती नजर आ रही हैं- ''ऐसा मत करो, अगली बार ऐसा बिलकुल मत करना। मैं तुम्हें ऐसा करने की इजाजत नहीं देती। ठीक है... ये सभ्य नहीं है और पूरी तरह से गलत है। कभी किसी महिला के साथ ऐसा मत करना, ठीक है। इज्जत करो।'' सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रही है। जूलिया ने ट्विटर पर लिखा- ''मैं निशब्द हूं. मेरे साथ ब्राजील में कभी ऐसा नहीं हुआ था। लेकिन अब ऐसा 2 बार हुआ, शर्मनाक है।''
दीपक मिश्रा
अन्य न्यूज़