फीफा विश्व कप में जर्मनी के निराशाजनक प्रदर्शन से ब्रिटिश मीडिया खुश

लंदन। फुटबाल विश्व कप 2018 से जर्मनी के बाहर होने पर ब्रिटिश मीडिया ने खुशी का इजहार किया है तो वही इटली की कोर्रिएरे डेला सारा ने याद दिलाया की उनकी टीम विश्व कप के लिए क्वालीफाई भी नहीं कर सकी। चार बार की विश्व चैम्पियन जर्मनी ने पिछले 50 वर्षों में फुटबाल में इंग्लैंड को कई अहम मुकाबलों में हराया है। ब्रिटेन के सन अखबार ने पहले पन्ने पर लिखा, ‘‘वाह, यह ऐसी खुशी है जो कई बार दूसरे के दुर्भाग्य से मिलती है।’’ अखबार में ग्रुप की तालिका को छापा है जिसमें अंतिम स्थान पर काबिज जर्मनी के नाम को हाईलाइट कर सबसे नीचे दिखाया गया है। अखबार ने उन पूर्व खिलाड़ियों के नामों को भी छापा है जिसे जर्मनी के खिलाफ हार मिली है। ।
सन से लिखा, ‘‘सर बॉबी (रॉबसन), साइको (स्टुअर्ट पीयर्स), क्रिस्से वाड्डले, एल तेल (वेनाब्लेस), गेरेथ (साउथगेट), लैंप्स (फ्रैंक लैंपार्ड) और इंग्लैंड के सभी प्रशंसक। यह आपके लिए है।’’ द मिरर ले लिखा, ‘‘विश्व कप के इतिहास में जर्मनी की सबसे कमजोर टीम को अलविदा।’’ इटली के कोर्रिएरे डेला सारा ने इस पर नरम रूख अख्तियार करते हुए लिखा जर्मनी के खिलाड़ी अब छुट्टी की तैयारी कर सकते है। उसने लिखा, ‘‘समुंद्र तट पर मिलते हैं। जर्मनी विश्व कप के पहले दौर में बाहर हो गया और हमारी तरह अब वो भी छुट्टी पर है।’’
अन्य न्यूज़