FIFA: एरिक्सन का खतरा पर ऑस्ट्रेलिया को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

Christian Eriksen the dangerman as Australia bid to shape World Cup destiny
आस्ट्रेलियाई टीम कल यहां डेनमार्क के खिलाफ विश्व कप ग्रुप सी मुकाबले में फतह हासिल कर अगल दौर में पहुंचने की कोशिश करेगी, हालांकि उसे ऐसा करने के लिये विपक्षी टीम के खतरनाक खिलाड़ी क्रिस्टियन एरिकसन की चुनौती से निपटना होगा

कजान। आस्ट्रेलियाई टीम कल यहां डेनमार्क के खिलाफ विश्व कप ग्रुप सी मुकाबले में फतह हासिल कर अगल दौर में पहुंचने की कोशिश करेगी, हालांकि उसे ऐसा करने के लिये विपक्षी टीम के खतरनाक खिलाड़ी क्रिस्टियन एरिकसन की चुनौती से निपटना होगा। आस्ट्रेलियाई कप्तान मिले जेडिनाक का हालांकि कहना है कि वे सिर्फ एरिकसन पर ही ध्यान नहीं लगा सकते। ग्रुप सी में फ्रांस से 1-2 की हार के बाद आस्ट्रेलिया को ग्रुप चरण से क्वालीफाई करने की उम्मीद के तहत कल जीत हासिल करनी ही होगी।

टोटेनहम होत्सपुर के मिडफील्डर एरिक्सन ने डेनमार्क के क्वालीफाइंग अभियान के दौरान 11 गोल दागे थे और ऐज हरेडे की टीम के लिये वह सबसे बड़ा खतरा होंगे। लेकिन फ्रांस के खिलाफ पेनल्टी स्पाट से गोल करने वाले जेडिनाक का कहना है कि अनुशासित प्रदर्शन में सुधार आस्ट्रेलियाई टीम के लिये अहम होगा। उन्होंने कहा, ‘हम जानते हैं कि वह शानदार खिलाड़ी है और निश्चित रूप से वह उनके लिये अहम भूमिका निभायेगा।’

उन्होंने कहा, ‘लेकिन हम उस पर ही ध्यान नहीं लगाये हैं। हम निश्चित रूप से उन पर ध्यान लगायेंगे लेकिन पूरी टीम पर और एकजुट होकर। हमें अपने बारे में भी चिंता करनी है कि हम अपनी रणनीति किस तरह लागू करें।’ फ्रांस के खिलाफ मजबूत डिफेंस के लिये आस्ट्रेलिया ने वाहवाही बटोरी लेकिन कोच बर्ट वान मारविक के खिलाड़ी आत्ममुग्ध नहीं होना चाहते। वहीं शुरूआती मैच में पेरू पर मिली 1-0 की जीत से डेनमार्क की टीम आत्मविश्वास से भरी है , जिसमें उसके गोलकीपर कैस्पर शेमईचेल ने कई बेहतर बचाव किये थे। टीम अपनी रणनीति में जरा भी भटकना नहीं चाहती।

शेमईचेल मैनचेस्टर यूनाईटेड के महान गोलकीपर पीटर के बेटे कैस्पर आस्ट्रेलिया की योजनाओं में रोड़ा बन सकते हैं। वह पहले ही अपने पिता के रिकार्ड को तोड़ चुके हैं। गोल नहीं गंवाने के सबसे लंबे समय में उनका रिकार्ड 534 मिनट का है जबकि पीटर के नाम यह 470 मिनट का रहा था। कैस्पर आस्ट्रेलिया के खिलाफ भी इसे बढ़ाना चाहेंगे। आस्ट्रेलिया के ट्रेंट सेन्सबरी ने भी फ्रांस के खिलाफ मुकाबले में प्रभावित किया था और जियांगसु सुनिंग का यह 26 वर्षीय डिफेंडर मानता है कि आस्ट्रेलियाई टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़