कोलंबिया की जीत के बाद कोच पेकरमैन ने किया फाल्काओ का समर्थन

colombia coach José Pékerman speaks on WC
कोलंबिया के कोच जोस पेकरमैन ने फुटबाल विश्व कप के लीग मैच में पोलैंड के खिलाफ 3-0 की जीत दर्ज करने के बाद टीम के स्टार स्ट्राइकर राडेमल फाल्काओ का समर्थन किया।

कजान एरेना। कोलंबिया के कोच जोस पेकरमैन ने फुटबाल विश्व कप के लीग मैच में पोलैंड के खिलाफ 3-0 की जीत दर्ज करने के बाद टीम के स्टार स्ट्राइकर राडेमल फाल्काओ का समर्थन करते हुए कहा कि वह आने वाले मैचों में और बेहतर प्रदर्शन करेंगे। कल खेले गये मैच के 70 वें मिनट में सैंटियागो एरियास ने क्विंटेरो को गेंद थमायी जिन्होंने उसे फाल्काओ की तरफ बढ़ाया और फाल्काओ ने पोलैंड के गोलकीपर को छकाकर गोल कर दिया। यह कोलंबिया का दूसरा गोल था।

मैच के बाद पेकरमैन से जब 32 साल के फाल्काओ के गोल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है हमने ने आज जो देखा वह हमारे लिए सबसे खुशी के लमहों में से एक था।’ फाल्काओ ब्राजील में हुए पिछले विश्व कप में चोट के कारण नहीं खेल पाये थे लेकिन इस विश्व कप में गोल करने का उनका बचपन का सपना पूरा हुआ। 

पेकरमैन से कहा, ‘वह हमारी टीम का प्रतीक है, कोलंबियाई फुटबाल का प्रतीक। हमें हमेशा से विश्वास था कि वह गोल करेंगे। आज के उनके गोल का काफी मायने है , सिर्फ इस मैच के लिए नहीं बल्कि टूर्नामेंट में आगे खेले जाने वाले मैचों के लिए भी।’ फाल्काओ के अलावा येरी मिना और जुआन कुआडराडो ने भी कोलंबिया के लिए गोल किये। विश्व कप में तीनों खिलाड़ियों इससे अपना खाता भी खोला।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़