कोस्टारिका, पनामा के लचर प्रदर्शन ने बढ़ाया अमेरिका का दर्द
कोस्टारिका और पनामा अपने शुरूआती दोनों मैच हारकर विश्व कप के पहले दौर से बाहर हो गये हैं और उनके इस प्रदर्शन से अमेरिका भी दुखी है जो क्वालीफाई करने में नाकाम रहा था।
मास्को। कोस्टारिका और पनामा अपने शुरूआती दोनों मैच हारकर विश्व कप के पहले दौर से बाहर हो गये हैं और उनके इस प्रदर्शन से अमेरिका भी दुखी है जो क्वालीफाई करने में नाकाम रहा था। अमेरिका के पूर्व स्ट्राइकर टेलर ट्वेलमैन ने कहा, ‘इससे तो क्वालीफाई नहीं कर पाने का दर्द बढ़ गया है। यह हमें याद दिलाता है कि क्वालीफाई करने में नाकामी पूरी तरह से पतन था।’
पनामा को बेल्जियम ने 3-0 से जबकि इंग्लैंड ने 6-1 से रौंदा। कोस्टारिका को सर्बिया ने 1-0 और ब्राजील ने 2-0 से हराया। उत्तर और मध्य अमेरिकी देशों तथा कैरेबियाई क्षेत्र यानि कोंकाकाफ देशों में केवल मैक्सिको ही दो जीत के साथ अगले दौर में पहुंचने की अच्छी स्थिति में है। अमेरिका के पूर्व कोच ब्रूस एरेना ने कहा, ‘मैक्सिको की टीम अच्छी है। कोस्टारिका भी अच्छा है लेकिन पनामा की टीम बेहद कमजोर है। मेरा मानना है कि तीसरी टीम हमारी होनी चाहिए थी लेकिन हम खुद के अलावा किसी को दोष नहीं दे सकते।’
अमेरिका के एक अन्य पूर्व कोच स्टीव सैम्पसन ने कहा, ‘अगर अमेरिका ने क्वालीफाई किया होता तो हम कोस्टारिका और पनामा की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करते।’ पनामा क्वालीफाईंग में अमेरिका से आगे रहा था जिससे वह कोंकाकाफ से तीसरी टीम के रूप में रूस पहुंच गया।
अन्य न्यूज़