क्रोएशिया की राष्ट्रपति विश्व कप फाइनल के लिए ‘बेताब''

Croatian president can not wait for World Cup final
[email protected] । Jul 14 2018 11:16AM

क्रोएशिया की राष्ट्रपति कोलिंदा ग्राबर कितारोविक ने कहा कि वह फ्रांस के खिलाफ होने वाले फुटबॉल विश्व कप के फाइनल के लिए बेताब हैं। साथ ही देश के प्रशंसकों के मैच का साक्षी बनने के लिए पासपोर्ट की भारी मांग को देखते हुए स्थानीय अधिकारी तय समय से ज्यादा काम कर रहे हैं।

जगरेब। क्रोएशिया की राष्ट्रपति कोलिंदा ग्राबर कितारोविक ने कहा कि वह फ्रांस के खिलाफ होने वाले फुटबॉल विश्व कप के फाइनल के लिए बेताब हैं। साथ ही देश के प्रशंसकों के मैच का साक्षी बनने के लिए पासपोर्ट की भारी मांग को देखते हुए स्थानीय अधिकारी तय समय से ज्यादा काम कर रहे हैं। क्रोएशिया ने बुधवार को मॉस्को में विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड को 2-1 से हराकर पहली बार फाइनल में जगह बनायी जिससे पूरे देश में त्यौहार सा माहौल बन गया है। राष्ट्रपति मैच देखने के लिए रूस जाएंगी। 

उन्होंने कहा, 'रविवार को नतीजा चाहे जो कुछ भी हो, हम विजेता हैं। हालांकि मेरा मानना है कि हमें जीत मिलेगी।' उन्होंने साथ ही कहा, 'मैं फाइनल देखने नेता या राष्ट्रपति के रूप में नहीं जाऊंगी बल्कि क्रोएशियाई फुटबॉल की एक जुनूनी प्रशंसक के रूप में जाऊंगी, एक ऐसे इंसान के रूप में जिसने बचपन में फुटबॉल खेला है।'

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़